scorecardresearch
 

ये है AI की मदद से गीत लिखने और बजाने वाला रोबोट

पहली बार रिसर्चर्स ने एक रोबोट डेवलप किया जो आर्टिफीशिल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल कर खुद म्यूजिक प्रोड्यूस कर सकता है और प्ले सकता है.

Advertisement
X
शिमोन रोबोट, फोटो क्रेडिट- IANS
शिमोन रोबोट, फोटो क्रेडिट- IANS

Advertisement

पहली बार रिसर्चर्स ने एक रोबोट डेवलप किया जो आर्टिफीशिल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल कर खुद म्यूजिक प्रोड्यूस कर सकता है और प्ले सकता है. इस रोबोट का नाम शिमोन है. इसके चार आर्म्स और आठ स्टिक है. और ये मारिम्बा पर तार और हारमोनी बजा सकता है.

ये किसी इंसान संगीतकार की तरह सोच सकता है, अगले सुरों पर ध्यान देने के बजाए कम्पोजिशन के ओवरऑल स्ट्रक्चर पर ज्यादा ध्यान देता है.

अमेरिका के जार्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रिसर्चर्स ने इसमें 5000 गाने डाले हैं. इसमें बीथोवेन से बीटल्स तक और लेडी गागा से लेकर मिल डेविस तक के गाने हैं.

मशीन को शुरुआती चार प्रक्रिया में मदद दी जाती है. इसके बाद संगीत की रचना या बजाने में कोई इंसान शामिल नहीं होता.

जार्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एक रिसर्च स्टूडेंट मसोन ब्रेटन ने कहा, 'एक बार शिमोन के हमारे द्वारा दिए गए चार उपायों को सीखने के बाद ये खुद अपने कॉन्सेप्ट्स के सिक्वेंस बनाता है और खुद का पीस कम्पोज भी करता है.

Advertisement
Advertisement