scorecardresearch
 

इस जैकेट में ले कर चल सकते हैं दो लैपटॉप...

अगर आपको भी अपने साथ लैपटॉप बैग कैरी करना अच्छा नहीं लगता तो आपके लिए खुशखबरी है. Scottevest ने एक ऐसा जैकेट लॉन्च किया है, जिसमें दो फुल साइज लैपटॉप आ जाएगा...

Advertisement
X
ScotteVest Off the Grid jacket
ScotteVest Off the Grid jacket

Advertisement

अगर आप अपने साथ लैपटॉप का भारी बैग कैरी नहीं करना चाहते तो आपके लिए ScotteVest Off the Grid (OTG) लॉन्च हुआ है, जिसमें 29 पॉकेट्स हैं. जैकेट के सामने दो पैडेड एरिया भी है, जिसमें आप 14 इंच के दो लैपटॉप भी रख सकते हैं.

यह जैकेट लड़के और लड़कियों दोनों के लिए बनाया गया है. इसके अंदर के पॉकेट में आप बड़ा टैबलेट भी रख सकते हैं. ScotteVest यह दावा करते हैं कि इसमें 15 इंच का मैकबुक भी आ सकता है.

वीडियो में दिए डेमोन्स्ट्रेशन में हमें यह तो पता नहीं चलता कि यह जैकेट लैपटॉप रखने से कितना भारी होगा लेकिन इतना जरूर है कि जैकेट देखने से समझ नहीं आ रहा कि इसमें लैपटॉप भी रखा हुआ है. जैकेट पहन कर आसानी से बैठा भी जा सकता है. हालांकि जैकेट का साइज अलग-अलग है. महिलाओं के XS और S साइज में 10 इंच का टैबलेट ही फिट आ सकता है.

Advertisement

OTG ऐसा पहला जैकेट है, जिसमें बड़ा लैपटॉप आसानी से फिट आ सकता है. इसके पहले कंपनी ने 'इन्फोर्सर' जैकेट लॉन्च किया था, जिसमें छोटे लैपटॉप्स रखे जा सकते थे. हालांकि इस जैकेट को बंदूक रखने वालों को ध्यान में रखकर प्रमोट किया गया था.

इस जैकेट में ऐसे रास्ते बने हुए हैं जिसमें आप एक्सटर्नल बैटरी एक पॉकेट में रख सकते हैं और दूसरे पॉकेट में डिवाइस रख के उसे चार्ज कर सकते हैं. यह जैकेट लड़कों के लिए ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध है और लड़कियों के लिए ब्लैक में. यह नायलन से बना है, जो आपको गर्म भी रखेगा और यह जल निरोधक भी है. आप ScotteVest.com से जैकेट आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement