scorecardresearch
 

Thomson 49-इंच 4K एंड्रॉयड TV रिव्यू: जानें क्या इसमें पैसा लगाना चाहिए?

थॉमसन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल एंड्रॉयड टीवी की नई रेंज को पेश किया था. यहां पढ़ें 49-इंच मॉडल का रिव्यू.

Advertisement
X
Thomson 49 inch 4K Android TV
Thomson 49 inch 4K Android TV

Advertisement

Thomson ने जून के महीने में अपने नए ऑफिशियल एंड्रॉयड रेंज को लॉन्च किया था. कंपनी ने इसमें 43-इंच, 49-इंच, 55-इंच और 65-इंच के टीवी मॉडलों को लॉन्च किया था. इन्हें एंड्रॉयड 8.1 ओरियो का सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया था. हमनें इनमें से 49-इंच मॉडल का रिव्यू किया है. काफी लंबे समय तक इसका उपयोग करने के बाद अब हम इसका रिव्यू आपको बता रहे हैं. कंपनी ने 49-इंच (49 OATH 9000) मॉडल की कीमत 34,999 रुपये रखी है. ये एक अल्ट्रा HD (4K) स्मार्ट LED TV है. ऐसे में ये टीवी सबसे किफायती टीवी मॉडलों में से एक है. थॉमसन ने पहले भी किफायती टीवी मॉडलों को लॉन्च किया था, लेकिन ओपन सोर्स एंड्रॉयड पर बेस्ड थे और उनके रिमोट वॉयस कमांड भी नहीं दिया गया था.

इस नए टीवी मॉडल की कुछ खास खूबियों की बात करें तो इसमें HDR 10 सपोर्ट, 4K YouTube कंटेंट सपोर्ट, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, ब्लूटूथ, नेटफ्लिक्स सोपर्ट और वॉयस कमांड के साथ गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement

डिजाइन एंड कनेक्टिविटी ऑप्शन:

सबसे पहले बॉक्स कंटेंट की बात करें तो यहां टीवी और रिमोट के अलावा टेबल स्टैंड और वॉल माउंट दिया गया है. ये अच्छी बात है क्योंकि आमतौर पर वॉल माउंट देखने को नहीं मिलते हैं और वॉल माउंट की इंस्टॉलेशन भी काफी आसान है. यानी आपको ज्यादा झंझट करने की जरूरत नहीं पड़ती है. बहरहाल डिजाइन की बात करें तो टीवी का वजन कुछ ज्यादा है, लेकिन इतना नहीं कि किसी को परेशानी हो. बाकी कीमत के हिसाब से इसका डिजाइन भी काफी बेहतर है. आप इस टीवी को देखकर काफी प्रीमियम नहीं कह सकते. लेकिन इस्तेमाल किया गया बॉडी मटेरियल और इसकी फिनिशिंग काफी अच्छी है. बॉडी प्लास्टिक की है, लेकिन कहीं पर रफ एजेज नहीं है. बाकी साइड बेजल्स भी काफी पतले हैं. यहां बॉटम में स्पीकल ग्रिल को जगह दी गई है, जिसे डिजाइन के हिसाब से काफी बेहतर तरीके से इंटीग्रेट किया गया है.

android-tv-2_083119093155.jpg

बैक पैनल की बात करें तो तीन HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट, इंटरनेट के लिए एक RJ-45 LAN पोर्ट और AV आउट, AV इन, हेडफोन जैक और एंटीना दिया गया है. वहीं राइट बॉटम में कंट्रोल बटन्स दिए गए हैं. यहां लगभग सारे पोर्ट्स डाउन फायरिंग हैं और केवल साइड्स में एक LAN, USB और HDMI का ही पोर्ट दिया गया है. ऐसे में जब आप टीवी माउंट करेंगे तो थोड़ी दिक्कत हो सकती है. यानी आपको वॉल माउंट करने से पहले ही सारी वायरिंग करनी होगी. लेकिन ओवरऑल बॉडी और डिजाइन काफी अच्छी है.

Advertisement

डिस्प्ले:

49-इंच (49 OATH 9000) मॉडल में थॉमसन ने सैमसंग के VA, A+ LED पैनल का इस्तेमाल किया गया है. यही पैनल आमतौर पर काफी सारे टीवी मॉडलों में उपयोग में लाया जाता है. सैमसंग के इस पैनल में काफी बेहतर कलर्स और ब्राइटनेस मिलती है. इस 49-इंच मॉडल में स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट और 500000:1 का कॉन्ट्रास्ट रेश्यो दिया गया है. इसकी मैक्जिमम ब्राइटनेस 450 nits की है. साथ ही इस टीवी मॉडल में 4K (3840×2160 पिक्सल) रिजोल्यूशन के साथ HDR 10 का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें User, Cinema, Sport, Vivid और Hi-Bright जैसे मोड्स भी दिए गए हैं, जिससे इमेज क्वालिटी को एन्हांस किया जा सकता है. अच्छी बात ये है कि ये पैनल रिफ्लेक्टिव नहीं है. ओवरऑल पिक्चर क्वालिटी की बात की जाए तो यहां ये क्वालिटी 'वॉव' कहने लायक तो नहीं है, लेकिन कीमत के लिहाज से आप शिकायत नहीं करेंगे. केवल ब्लैक लेवल्स को लेकर हमें थोड़ी शिकायत है. ये खास एडिशन यहां यूट्यूब के लिए 4K कंटेंट सपोर्ट दिया जाना भी है. 

front-thomson_49_5-min_083119093207.jpg

परफॉर्मेंस:

यहां हम रिमोट, ऑडियो क्वालिटी, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर सारे परफॉर्मेंस पर बात करेंगे. इस टीवी के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें क्वॉड-कोर प्रोसेसर, A53 CPU, MaliT860 GPU, 2.5GB और 16GB स्टोरेज दिया गया है. स्टोरेज को नए ऐप्स डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है. ये टीवी एंड्रॉयड टीवी ऑपेरटिंग सिस्टम पर चलता है. यहां एंड्रॉयड ओरियो का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही यहां बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, प्ले स्टोर और प्ले गेम जैसे गूगल सर्विसेज के अलावा ऐप्स और गेम्स डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर का भी सपोर्ट दिया गया है. यानी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर काफी बेहतर हैं.

Advertisement

posrt-2_083119093215.jpg

एक्चुअल परफॉर्मेंस की बात करें तो इसे सबसे पहले लोड होने में काफी समय लगता है. हालांकि इससे आप ये ना समझें कि ये टीवी इतना स्लो है. ऑन होने के बाद इससे ऑटोमैटिकली पहले ऐड किए गए ब्लूटूथ डिवाइस और WiFi नेटवर्क कनेक्ट हो जाते हैं. प्रोसेस करने में और ऑपरेट करने में ये टीवी काफी फास्ट है. यानी आपको जरा सा भी लैग फिल नहीं होगा. एंड्रॉयड टीवी इंटरफेस की बात करें तो यहां हाल में यूज किए गए ऐप्स और कंटेंट्स सामने ही दिखते हैं. साथ ही गूगल असिस्टेंट भी सामने ही नजर आता है. वॉयस कमांड पर गूगल असिस्टेंट का रिएक्शन टाइम भी काफी फास्ट है और ये बेहतर तरीके से काम करता है. हालांकि WiFi भी फास्ट होने की जरूरत है. क्रोमकास्ट के लिए प्लेबैक सपोर्ट भी काफी बेहतर है. थॉमसन के पहले के टीवी मॉडलों में वॉयस कमांड और ब्लूटूथ का सपोर्ट नहीं मिलता है. लेकिन इस टीवी में कंपनी ने वो शिकायत दूर कर दी है. ऐसे में QWERTY कीबोर्ड या टाइप की जरूरत नहीं पड़ती है. ओवरऑल इंटरफेस काफी इजी ऐक्सेस वाला है और क्लिन है और यहां Netflix समेत ZEE5, Hotstar, SonyLIV, Jio Cinema और Voot जैसे ऐप्स का सपोर्ट भी दिया गया है.

Advertisement

post-1_083119093225.jpg

रिमोट की बात करें तो यहां बटन्स की भरमार ज्यादा है. लेकिन इसका डिजाइन काफी स्लिक है और बटन्स ऑपरेट करने में काफी स्मूद हैं. साथ ही ऐरो की का डिजाइन काफी बेहतर है. ये एक ब्लूटूथ रिमोट और साथ ही यहां IR ब्लास्टर भी दिया गया है. इसके अलावा रिमोट की खास बात ये है कि इसमें नेटफ्लिक्स और गूगल प्ले के लिए डायरेक्ट बटन दिया गया है. अब ऑडियो आउटपुट की बात करें तो ये एक हिस्सा है, जिसने हमें सबसे ज्यादा निराश किया है. यहां Dolby ऑडियो और DTS टेक्नोलॉजी के साथ 30W स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं. लेकिन ऑडियो क्वालिटी में चैनल सेपेरेशन, क्रिस्प, सराउंड और लाउडनेस की कमी है. ऐसे में आपको बेहतर ऑडियो के लिए अलग से साउंडबार या स्पीकर को कनेक्ट करना होगा. अच्छी बात ये है कि ब्लूटूथ होने की वजह से आप इसे वायरलेस तरीके से कनेक्ट कर सकते हैं.   

फैसला:

अब सवाल ये है कि क्या आपको ये TV खरीदनी चाहिए? तो हम आपको बता दें कि HDR 10, ब्लूटूथ, गूगल असिस्टेंट, ऑफिशियल एंड्रॉयड, नेटफ्लिक्स सपोर्ट, इन-बिल्ट क्रोमकास्ट, वॉयस कमांड बेस्ड ब्लूटूथ रिमोट और 4K YouTube कंटेंट सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ ये एक किफायती 4K स्मार्ट टीवी है. ऐसे में इसमें पैसा लगाया जा सकता है. केवल थोड़ी पिक्चर क्वालिटी और ऑडियो क्लाविटी को लेकर आपको शिकायत हो सकती है. लेकिन कीमत के लिहाज से इसे नजरअंदाज किया जा सकता है.

Advertisement

रेटिंग- 7.5/10

img_20190824_094435_083119093439.jpg

Advertisement
Advertisement