scorecardresearch
 

Thomson 50-इंच 4K UHD स्मार्ट TV रिव्यू: क्या इसे खरीदना चाहिए?

Thomson के नए टीवी मॉडल की जो कीमत रखी गई है वो काफी आक्रामक है. कंपनी के सालों पुराने भरोसे के साथ बजट में टीवी मॉडल का आना इसे खास बनाता है.

Advertisement
X
THOMSON 50 inch 4k UHD TV
THOMSON 50 inch 4k UHD TV

Advertisement

Thomson ने हाल ही में भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए 50 और 55 इंच के दो नए 4k UHD स्मार्ट TV मॉडलों को लॉन्च किया था. इनकी कीमत क्रमश: 33,999 रुपये और 39,999 रुपये रखी गई है. हमने 50 इंच वाले टीवी मॉडल का लंबे समय तक उपयोग किया है और हम यहां आपको इस टीवी का रिव्यू देने जा रहे हैं.

इस समय इस ब्रांड के प्रोडक्ट रेंज में स्मार्ट और नॉन-स्मार्ट टीवी कैटेगरी में 24 से 50 इंच के टीवी मॉडल शामिल हैं. कंपनी ने इस टीवी के साथ एक साल की वारंटी भी दी है.

बिल्ड क्वालिटी और बॉक्स कंटेंट:

Thomson UD9 124cm (50 इंच) अल्ट्रा HD (4K) LED स्मार्ट TV को एक कलरफुल वाइट कलर बॉक्स में पैक किया गया था. आप बॉक्स को या पैकिंग को बहुत प्रीमियम नहीं कह सकते. यहां आपको दो थर्माकॉल के बीच मौजूद टीवी को काफी केयर के साथ बाहर निकालना होगा. यहां आपको बॉक्स के अंदर रिमोट के साथ दो बैटरी, वॉल माउंट किट, टेबल माउंट स्टैंड और यूजर मैनुअल मिलेगा.

Advertisement

प्लास्टिक बॉडी वाले इस टीवी का वजन आपको वाकई काफी हल्का महसूस होगा. इस टीवी में डिस्प्ले पैनल सैमसंग का दिया हुआ है. इस टीवी में बेजल्स दिए गए गए हैं उन्हें कुछ और पतला किया जा सकता था. हालांकि अभी भी जो बेजल्स दिए गए हैं वो इसके लुक को प्रभावित नहीं करते हैं.

इस टीवी में जितने भी पोर्ट्स हैं वो बैक की तरफ दिए गए हैं. वहीं टीवी के लोवर राइट में कुछ जरूरी बटन दिए गए हैं, जिनमें चैनल बदलने के लिए बटन, वॉल्यूम बटन और पावर बटन शामिल हैं. वॉल माउंट इसके साथ ही दिया गया है ऐसे में टेबल में रखने के अलावा यूजर्स इसे वॉल पर लटका सकते हैं. वजन ज्यादा ना होने की वजह से इसे हैंडल करना काफी आसान है. हालांकि ओवरऑल लुक इस टीवी का काफी प्रभावी नहीं लगता, लेकिन आपको कीमत का ध्यान इस दौरान रखना होगा.

इस टीवी के साथ दिए गए रिमोट की बात करें तो रिमोट भी पूरी तरह से प्लास्टिक का बना हुआ और इसके बटन प्लास्टिक के हैं. बटन के साइज काफी हद तक बड़े ही हैं जिससे इसे उपयोग करना आसान है और काफी सारे फंक्शन के लिए बटन मौजूद हैं. दिए गए फोटो में आप रिमोट के बटन देख सकते हैं. हालांकि सबसे बड़ी कमी इस टीवी या रिमोट की कह सकते हैं कि इसमें ना ही वॉयस कमांड के लिए सपोर्ट दिया गया है ना ही QWERTY की-बोर्ड का सपोर्ट दिया गया है. ऐसे में टीवी को यूज करते वक्त आपको टीवी इंटरफेस में मौजूद की-बोर्ड का इस्तेमाल करना पड़ता है. और इसे रिमोट से नेविगेट करना काफी मुश्किल है.  

Advertisement

पोर्ट्स और कनेक्टिविटी:

थॉमसन के इस टीवी में कंपनी के बाकी स्मार्ट टीवी की ही तरह पोर्ट्स को दो भागों में दिया गया है. कुछ पोर्ट्स नीचे की तरफ मौजूद तो कुछ पोर्ट्स बगल में दिए गए हैं. इसमें एक RF इनपुट, एक AV इन, तीन HDMI पोर्ट, एक कंपोनेंट (YPbPr), पेनड्राइव के लिए दो UDB पोर्ट, मेमोरी कार्ड इस्तेमाल करने के लिए एक एस कार्ड पोर्ट, एक हेडफोन जैक और इथरनेट - RJ45 का सपोर्ट मौजूद है. साथ ही इसमें पिक्चर फ्रीज ऑप्शन के साथ-साथ स्क्रीन शॉट लेने का फीचर भी शामिल है. यहां USB कॉपी फीचर भी मौजूद है, यानी किसी फाइल को टीवी में कॉपी भी किया जा सकता है.

कनेक्टिविटी की बात करें तो इथरनेट मौजूद होने की वजह से LAN कनेक्टिविटी का सपोर्ट इस टीवी में दिया गया है. इसके अलावा वेब ब्राउजिंग के लिए रिमोट में ही सीधे वन टच बटन यहां ग्राहकों को मिलेगा. इसके अलावा यहां Wifi 802.11 b/g/n का सपोर्ट मौजूद है. इन सब स्टैंडर्ड फीचर के अलावा यहां मिराकास्ट का सपोर्ट भी मौजूद है, यानी मोबाइल की मिरररिंग सीधे टीवी में की जा सकती है. साथ ही ये टीवी वायरलेस माउस और की-बोर्ड के साथ कॉम्पैटिबल है.

ऑडियो:

इस टीवी में मौजूद साउंड मोड की बात करें तो यहां स्टैंडर्ड, यूजर, म्यूजिक, मूवी और स्पोर्ट मोड दिया गया है. इस टीवी में सराउंड भी मौजूद है. यहां ऑडियो आउटपुट के लिए 20 वाट बॉक्स स्पीकर्स दिए गए हैं और ऑडियो की क्वालिटी को आप बहुत ज्यादा बेहतर नहीं सकते. इसकी क्वालिटी मिड रेंजर है. ऐसे में आप हेडफोन जैक का उपयोग कर किसी दूसरे स्पीकर का उपयोग कर सकते हैं.

Advertisement

पिक्चर क्वालिटी:

थॉमसन के इस टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट, 16:9 रेश्यो और 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल के साथ 3840 x 2160 रिजोल्यूशन वाला सैमसंग ग्रेड LED पैनल दिया गया है. इसका कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 4000000: 1 (डायनैमिक) है. हमें इस टीवी के रिव्यू के दौरान 4K प्लैबैक में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई. मिराकास्ट सपोर्ट भी बेहतर ही लगा.

ब्राइटनेस की बात करें तो वो भी बेहतर था, यानी इस कीमत में 4K रिजोल्यूशन देने के मामले में कंपनी बाजार में मौजूद बाकी कंपनियों के अपेक्षा काफी बेहतर है. हालांकि जो समस्या आई वो डार्क कलर्स को लेकर है. यानी ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट के मामल में टीवी की परफॉर्मेंस बहुत शानदार है लेकिन कई दफा जब आप डीप या डार्क कलर्स देखते हैं तब आपको पैनल से थोड़ी शिकायत हो सकती है. क्योंकि कलर्स वास्तविक नहीं लगते.

सेटिंग्स में जाकर आप मदद ले सकते हैं लेकिन क्वालिटी में फिर भी खासा फर्क आपको देखने को नहीं मिलेगा. जहां तक व्यूइंग एंगल की बात है तो ये काफी हद बेहतर है. किसी खास तरह के एंगल से आपको कुछ कलर्स बदले हुए लग सकते हैं लेकिन इन्हें आप रोजाना के उपयोग में छोड़ सकते हैं.

परफॉर्मेंस:

सबसे पहले इस टीवी के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यहां CA53 डुअल-कोर 1.4GHz प्रोसेसर, 8GB इंटरनल मेमोरी और 1GB रैम के साथ Mali-T720MP2 GPU दिया गया है. ये टीवी एंड्रॉयड वर्जन 5.1.1 पर चलता है. सबसे पहले इसमें मौजूद नए 5.0 माय वॉल की बात करें तो ये कंपनी का नया इंटरफेस है.

Advertisement

यहां वेदर रिपोर्ट से लेकर क्विक सर्च फीचर तक काफी कुछ मौजूद है. इस इंटरफेस को पुराने टीवी मॉडल की तुलना में काफी बेहतर कह सकते हैं. क्योंकि अलग-अलग तरह के कंटेंट के लिए यहां सीधे ऐक्सेस दिया गया है. यानी इंडियन मूवी, स्पोर्ट्स और ट्रेंडिंग म्यूजिक के लिए वन टच ऐक्सेस यहां मौजूद हैं. साथ ही स्क्रीन पर ही सारी सेटिंग्स सामने मिल जाएंगे. इस टीवी में सारे जरूरी ऐप्स भी प्रीलोलेड हैं और बाकी ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए ऐप स्टोर भी दिया गया है.

यहां हिंदी और अंग्रेजी के अलावा पंजाबी, बंगाली, गुजराती और अन्य भारतीय भाषाओं के कंटेंट भी मिलेंगे. हालांकि एंड्रॉयड वर्जन 5.1.1 के सपोर्ट होने की वजह से कुछ हेवी और लेटेस्ट ऐप का सपोर्ट शायद ना मिले. उम्मीद थी कि इस टीवी को और बेहतर बनाने के लिए कम से कम एंड्रॉयड नूगट का सपोर्ट दिया जा सकता था.

इसके अलावा आप इस टीवी में मौजूद 8GB की इंटरनल मेमोरी में कुछ फाइल डाउनलोड कर या कॉपी कर सेव भी कर सकते हैं. टीवी को चलाते वक्त स्पीड की बात करें तो शुरुआत में थोड़ी बहुत हैंग होने की समस्या आई और हालांकि कीमत के हिसाब से इसे बुरा नहीं कहा जा सकता है. केवल 1GB रैम दिया गया है. ऐसे में बहुत ज्यादा फास्ट प्रोसेस करने या ऐप्स स्विच करने के वक्त आप इस टीवी से परेशान हो सकते हैं.

Advertisement

बाकी किसी ऐप को चलाने में या सर्फिंग के दौरान कोई खास समस्या आपको नहीं आएगी. सबसे बड़ी समस्या इस टीवी के साथ रिमोट की है जहां QWERTY की-बोर्ड या वॉयस सर्च ना होने की वजह से किसी ऐप में या कह लें यूट्यूब में ही कंटेंट सर्च करना कुछ मुश्किल हो जाता है. ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए कंपनी को आगे आने वाले मॉडलों में काम करना होगा. हालांकि इसकी जगह आप वायरलेस की-बोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

फैसला:

ये टीवी उन लोगों के लिए बेहतर हो सकता है जो बजट में बड़ी स्क्रीन के साथ 4K टीवी चाहते हैं. साथ ही यहां एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्ट इंटरफेस भी दिया गया है जो इस टीवी को और भी खास बनाता है. इसके अलावा आप थॉमसन नाम के भरोसे के साथ भी चल सकते हैं. हालांकि बजट वाले इस टीवी में कुछ कमियां भी हैं जिन्हें कीमत को ध्यान में रखकर नजर अंदाज किया जा सकता है. रिमोट में वॉयस सर्च का ऑप्शन देकर कंपनी इसे और भी बेहतर बना सकती है.

रेटिंग: 3.5/ 5

Advertisement
Advertisement