scorecardresearch
 

Flipkart सेल: थॉमसन के किफायती स्मार्ट TV मॉडल मिलेंगे और सस्ते

फ्लिपकार्ट पर 10 अक्टूबर से बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत होने जा रही है. इससे पहले थॉमसन कंपनी ने अपने तमाम टीवी मॉडलों पर  ऑफर की घोषणा की है.

Advertisement
X
Thomson R9 122cm (48 inch) Full HD LED TV
Thomson R9 122cm (48 inch) Full HD LED TV

Advertisement

आगामी त्योहारों के मद्देनजर फ्लिपकार्ट और अमेजन पर डिस्काउंट्स की बरसात शुरू हो गई है. इस दौरान तमाम छोटी-बड़ी टेक और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट लाइनअप पर ऑफर्स दे रही है. इस क्रम में 10 अक्टूबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चलने वाले फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान लंबे समय समय बाद भारत में वापसी करने वाली कंपनी ने THOMSON ने टीवी मॉडलों पर ऑफर की घोषणा की है.

फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान कंपनी अपने नए 50-इंच और 55-इंच 4K UHD Tv पर भी ऑफर दे रही है. सेल के दौरान कंपनी के स्मार्ट टीवी मॉडलों की शुरुआत 12,499 रुपये से होगी. वहीं नॉन-स्मार्ट टीवी मॉडलों की शुरुआती कीमत 10,499 रुपये होगी. आपको बता दें थॉमसन ने अपने 4K स्मार्ट टीवी मॉडलों की कीमत लॉन्चिंग के वक्त से ही काफी आक्रामक रखी है.

Advertisement

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज के दौरान ये होगी टीवी मॉडलों की कीमत:

स्मार्ट टीवी-

55 Smart 4K    :  36,999 रुपये

50 Smart 4K    :  30,999 रुपये

43 Smart 4K    :  24,999 रुपये

40 Smart FHD   :  16,999 रुपये

32 Smart HD    :  12,499 रुपये

नॉन-स्मार्ट टीवी-

32 नॉन-स्मार्ट HD :  10,499 रुपये

24 नॉन-स्मार्ट HD :  7,499 रुपये

48 नॉन-स्मार्ट FHD : 22,999 रुपये

Advertisement
Advertisement