आगामी त्योहारों के मद्देनजर फ्लिपकार्ट और अमेजन पर डिस्काउंट्स की बरसात शुरू हो गई है. इस दौरान तमाम छोटी-बड़ी टेक और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट लाइनअप पर ऑफर्स दे रही है. इस क्रम में 10 अक्टूबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चलने वाले फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान लंबे समय समय बाद भारत में वापसी करने वाली कंपनी ने THOMSON ने टीवी मॉडलों पर ऑफर की घोषणा की है.
फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान कंपनी अपने नए 50-इंच और 55-इंच 4K UHD Tv पर भी ऑफर दे रही है. सेल के दौरान कंपनी के स्मार्ट टीवी मॉडलों की शुरुआत 12,499 रुपये से होगी. वहीं नॉन-स्मार्ट टीवी मॉडलों की शुरुआती कीमत 10,499 रुपये होगी. आपको बता दें थॉमसन ने अपने 4K स्मार्ट टीवी मॉडलों की कीमत लॉन्चिंग के वक्त से ही काफी आक्रामक रखी है.
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज के दौरान ये होगी टीवी मॉडलों की कीमत:
स्मार्ट टीवी-
55 Smart 4K : 36,999 रुपये
50 Smart 4K : 30,999 रुपये
43 Smart 4K : 24,999 रुपये
40 Smart FHD : 16,999 रुपये
32 Smart HD : 12,499 रुपये
नॉन-स्मार्ट टीवी-
32 नॉन-स्मार्ट HD : 10,499 रुपये
24 नॉन-स्मार्ट HD : 7,499 रुपये
48 नॉन-स्मार्ट FHD : 22,999 रुपये