scorecardresearch
 

Flipkart सेल: इन स्मार्ट TV मॉडलों पर मिल रही है बड़ी छूट

फ्लिपकार्ट पर Thomson के नए-पुराने ढेरों स्मार्ट और नॉन स्मार्ट टीवी रेंज पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं.

Advertisement
X
Thomson TV Models
Thomson TV Models

Advertisement

टीवी मेकर Thomson ने अपने स्मार्ट और नॉन स्मार्ट टीवी रेंज डील्स और डिस्काउंट की घोषणा की है. कंपनी के टीवी मॉडलों पर डील्स और डिस्काउंट का लाभ फ्लिपकार्ट नेशनल शॉपिंग डेज सेल के दौरान दिया जा रहा है. ग्राहक फ्लिपकार्ट पर इन टीवी मॉडलों पर छूट का लाभ 7 अगस्त से लेकर 15 अगस्त के बीच ले पाएंगे. फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स को डील्स का ऐक्सेस 7 अगस्त रात 8 बजे से ही दिया गया था.

इस सेल के दौरान कंपनी के टीवी मॉडलों को 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा. ये कीमत बेसिक स्मार्ट टीवी मॉडल के लिए होगी. वहीं एंड्रॉयड टीवी मॉडलों को 28,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा. खास बात ये है कि थॉमसन द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए ऑफिशियल एंड्रॉयड टीवी मॉडलों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा आपको बता दें बायर्स ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का भी लाभ ले सकेंगे.

Advertisement

इन Thomson टीवी मॉडलों पर मिल रही है छूट:

- B9 Pro 80cm 32इंच HD LED स्मार्ट टीवी TV 32M3277 PRO - 10,499 रुपये

- UD9 102cm 40 इंच अल्ट्रा HD 4K LED स्मार्ट TV 40TH1000 - 19,499 रुपये

- R9 80cm 32 इंच HD LED TV 32TM3290 - 8,499 रुपये

- B9 Pro 102cm 40 इंच फुल HD LED स्मार्ट TV 40M4099/40M4099 PRO- 16,499 रुपये

- R9 60cm 24 इंच HD LED TV 24TM2490 - 6,999 रुपये

- UD9 140cm 55 इंच अल्ट्रा HD 4K LED स्मार्ट TV 55TH1000 - 31,999 रुपये

- UD9 124cm 50 इंच अल्ट्रा HD 4K LED स्मार्ट TV 50TH1000 - 26,999 रुपये

- UD9 108cm 43 इंच अल्ट्रा HD 4K LED स्मार्ट TV 43TH6000- 22,499 रुपये

- 108cm 43 इंच अल्ट्रा HD 4K LED स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी विद Netflix 43 OATH 1000- 28,999 रुपये

- 123.2cm 49 इंच अल्ट्रा  HD 4K LED स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी विद  Netflix 49 OATH 9000- 33,999 रुपये

- 138.78cm 55 इंच अल्ट्रा HD 4K LED स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी विद  Netflix 55 OATH 0999- 37,999 रुपये

- 163.89cm 65 इंच अल्ट्रा HD 4K LED स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी विद Netflix 65 OATH 7000- 59,499 रुपये

आपको बता दें थॉमसन ने हाल ही में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो सपोर्ट के साथ नए ऑफिशिलय एंड्रॉयड टीवी मॉडलों को 43-इंच, 49-इंच, 55-इंच और 65-इंच साइज में लॉन्च किया था. इनकी कीमत भारत में क्रमश: 29,999 रुपये, 34,999 रुपये, 38,999 रुपये और 59,999 रुपये रखी गई है. ऊपर बताए गए लिस्ट में ये टीवी मॉडल भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement