थॉमसन ने भारत में दोबारा वापसी करते हुए 12 अप्रैल को अपने तीन नए स्मार्ट टीवी लाइनअप को पेश किया था. इन मॉडल्स में 32-इंच स्मार्ट (32M3277), 40-इंच स्मार्ट (40TM4099) और 43-इंच UHD 4K (43TM4377) का नाम शामिल है. हमने 43-इंच UHD 4K (43TM4377) मॉडल को उपयोग किया है और अब हम इसका रिव्यू आप तक पहुंचा रहे हैं. इस मॉडल की कीमत भारत में 27,999 रुपये रखी गई है और कंपनी ने इसे भारत का सबसे किफायती स्मार्ट UHD 4K कहा है. तो हम यहां आपको बताते हैं कि रोजाना के उपयोग में इस टीवी की परफॉर्मेंस कैसी है.
बिल्ड क्वालिटी:
इस टीवी की पैकिंग की बात करें तो इसे व्हाइट कलर के बॉक्स में पैक किया गया था. साथ ही इसे दो थर्माकॉल के बीच में रखा गया था. बॉक्स में आपको टीवी के साथ आपको एक टीवी रिमोट, बैटरी, वॉल माउंट और टेबल स्टैंड समेत यूजर मैनुअल मिलेगा. टीवी की पूरी बॉडी प्लास्टिक की बनी है, जहां तक वजन की बात है तो वो करीब 9 किलो के आसपास होगी. यानी इसे उठाना और हैंडल काफी आसान है. वॉल माउंट साथ होने की वजह से आप इसे दीवार पर भी अटैच कर सकते हैं. ये बेहतर है क्योंकि आपको इससे घर में टीवी को अतिरिक्त जगह देने की जरूरत महसूस नहीं होगी.
इस टीवी में स्पीकर नीचे की तरफ दिए गए हैं और वॉल्यूम और चैनल बदलने के काम आने बाकी बटन टीवी में पीछे की तरफ मौजूद हैं. इसके अलावा कुछ पोर्ट्स दाईं तरफ मौजूद हैं तो कुछ नीचे की तरफ. स्पीकर चूंकि नीचे की ओर दिए गए हैं ऐसे में आपको टेबल पर रखने पर आपको स्पीकर की आवाज कुछ कम लग सकती है. बेहतर अनुभव के लिए वॉल माउंट काम में ले सकते हैं.
टीवी के डिस्प्ले बॉडी की बात करें तो इसका लुक काफी अच्छा है लेकिन कॉर्नर पर फिनिशिंग थोड़ी कमजोर लग सकती है. क्योंकि 30 हजार रुपये तक मिलने वाले बाकी टीवी मॉडल्स में फिनिशिंग बेहतर देखने को मिलती है. इसके अलावा बेजल लेस स्क्रीन का जमाना है तो हम इसकी बात भी करेंगे. इस टीवी में आपको बेजल थोड़े ज्यादा मिलेंगे लेकिन उन्हें इग्नोर किया जा सकता है, क्योंकि ये बेजल्स टीवी के लुक को इतना प्रभावित नहीं करते साथ ही आपको 43 इंच की टीवी होने का अहसास मिलता ही है.
कनेक्टिविटी और पोर्ट्स:
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi, HDMI, USB, SD कार्ड, इथरनेट और हेडफोन जैक सभी का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही ये मिराकास्ट भी सपोर्ट करता है. यानी आप HDMI के जरिए लैपटॉप कनेक्ट कर सकते हैं, वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं, स्मार्टफोन की स्क्रीन मिररिंग के लिए मिराकास्ट का उपयोग कर सकते हैं, पेन ड्राइव इस्तेमाल कर सकते हैं और अपना एसडी कार्ड भी टीवी में लगा सकते हैं. इसके अलावा LAN नेटवर्क और टीवी केबल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
वैसे इसमें वॉयस सर्च का सपोर्ट नहीं दिया गया है और सर्फिंग के दौरान हर वक्त रिमोट का इस्तेमाल बेहद आसान नहीं लगता, ऐसे में इस टीवी में वायरलेस माउस और की-बोर्ड का सपोर्ट भी मौजूद है, जो आपका काम आसान कर देंगे. इसके अलावा अगर आप टीवी के स्पीकर्स से संतुष्ट ना होकर अपना निजी स्पीकर इस्तेमाल करना चाहें तो उसके लिए भी इसमें ऑडियो जैक मौजूद है. यानी कुल मिलाकर इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए पर्याप्त सपोर्ट मौजूद हैं.
अगर पूरी तरह से पोर्ट्स की बात करें तो इसमें पोर्ट्स को दो हिस्सों में बांटा गया है कुछ टीवी में नीचे की तरफ दिए गए हैं और कुछ साइड में मौजूद हैं. नीचे की तरफ HDMI, LAN, AV जैसे कनेक्शन दिए गए हैं. वहीं साइड में USB, SD कार्ड और हेडफोन जैक कनेक्शन मौजूद हैं. इसमें 3 HDMI पोर्ट्स, LAN के लिए Ethernet - RJ45, 1 RF इनपुट, 1 AV इन, 1 कंपोनेंट (YPbPr), 1 Coax SPDIF और 2 USB पोर्ट्स दिए गए हैं.
स्क्रीन:
Thomson 43UHDXSMART TV में 4K रिजोल्यूशन या 3840x2160 अल्ट्रा हाई डेफिनेशन (UHD) के साथ LED-बैकलीट IPS LCD पैनल दिया गया है. इसका कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 16:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो के साथ 300000:1 है. कंपनी ने जानकारी दी थी कि पैनल LG से लिए गए हैं.
ऐसे में पूरी तरह से स्क्रीन की बात करें तो आपको एक बेहतर 4K डिस्प्ले का अनुभव इस टीवी के साथ मिलता है. चाहे आप इसे HDMI से कनेक्ट करें या मिराकास्ट से. इस टीवी का स्क्रीन काफी प्रभावी है. इस टीवी का व्यूविंग एंगल भी काफी शानदार है. इस पैनल में काफी हाई डेफिनेशन क्वालिटी में कलर्स देखने को मिलते हैं. हालांकि 4K से नीचे आने पर यानी फुल HD और उससे कम क्वालिटी के वीडियो देखने पर जरा सी निराशा हो सकती है. साथ ही हल्का सा इस टीवी में मिरर इफेक्ट भी है. यानी स्क्रीन सामने की चीजों को रिफ्लेक्ट करता है.
बहरहाल, 43UHDXSMART TV की स्क्रीन बाजार में इस रेंज में मौजूद बाकी टीवी मॉडल्स से काफी बेहतर है. और यहां ये निश्चित रूप से विजेता है. थोड़ी बहुत कमियां हैं जिसे रोजाना के उपयोग में नकारा जा सकता है.
परफॉर्मेंस:
इस स्मार्ट टीवी का इंटरफेस एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर बेस्ड है और Thomson के इस टीवी में Gmail, YouTube, Twitter, Facebook और Netflix जैसे ऐप्स डिफॉल्ट रूप से दिए गए हैं. बाकी ऐप्स Aptiode ऐप स्टोर से डाउनलोड किए जा सकते हैं. इसमें लगभग सारे बड़े ऐप्स डाउनलोड के लिए मौजूद हैं. ध्यान दें सारे नहीं. लेकिन आपका काम निकालने वाले सारे बड़े ऐप्स यहां मौजूद हैं.
बाकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1GB रैम, 8GB की इंटरनल मेमोरी और CA53 डुअल कोर 1.4GHz प्रोसेसर मौजूद है. इसका इंटरफेस उपयोग के लिए काफी आसान है, यहां स्क्रीन पर ही सारे शॉर्टकट मिल जाते हैं. हालांकि होम स्क्रीन तक सीधे पहुंचने के लिए कोई डेडीकेटेड बटन मौजूद नहीं है. लेकिन चूंकि ये टीवी किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसे मॉडलों की तुलना में पुराना कहा जा सकता है, यही आपको निराश करता है. यानी आप नॉर्मल और रेगुलर ऐप्स तो इसमें आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं, लेकिन हेवी ऐप्स या कुछ लेटेस्ट ऐप्स का सपोर्ट आपको नहीं मिलता है.
साथ ही इस टीवी में आपको कुछ वीडियो फॉर्मेट्स का भी सपोर्ट नहीं मिलता है. ऐसे में ग्राहक MX प्लेयर, VLC प्लेयर जैसे ऐप्स की मदद ले सकते हैं. इसके अलावा इस 4K टीवी की प्रोसेसिंग काफी शानदार है. इसके अलावा YouTube जैसे ऐप्स को टीवी के लिए खासतौर पर कस्टमाइज किया गया है, ऐसे में जब आप एक वीडियो को बदलकर दूसरे में जाना चाहेंगे तब आपका वीडियो बंद हो जाएगा. जैसाकि स्मार्टफोन में नहीं होता. जहां तक रिमोट की बात है तो इसमें ज्यादा शॉर्टकट्स दिए जा सकते थे.
फैसला:
कंपनी ने इस बजट 4K टीवी में स्क्रीन और डिस्प्ले को लेकर काफी बेहतरीन काम किया है. केवल पुराने एंड्रॉयड का सपोर्ट दिया जाना आपको थोड़ा सा निराश कर सकता है. इसके बावजूद ये टीवी स्मार्ट टीवी की पूरी भूमिका निभाता है. कीमत इस टीवी की सबसे बड़ी खासियत है जो इसे दूसरों से अलग बनाती है. यानी ग्राहक थॉमसन ब्रांड के भरोसे के साथ बजट में मिलने वाले इस स्मार्ट टीवी पर अपना पैसा लगा सकते हैं.
रेटिंग: 4/5