scorecardresearch
 

Google प्ले स्टोर से 1 बिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड हुआ TikTok

पॉपुलर शॉर्ट-फॉर्मेट वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok ने गूगल प्ले स्टोर पर 1 बिलियन इंस्टॉलेशन का आंकड़ा पार कर लिया है.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

कोरोना लॉकडाउन के चलते दुनियाभर के ज्यादातर हिस्सों में लोग घरों में हैं. ऐसे में लोग समय गुजारने के लिए कई तरह नुस्खे आजमा रहे हैं. इस समय में लोग सबसे ज्यादा वक्त इंटरनेट पर बिता रहे हैं. लॉकडाउन के चलते सोशल और वीडियो स्ट्रीमिंग की डिमांड तेजी से बढ़ी है. इस बीच अब पॉपुलर शॉर्ट-फॉर्मेट वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok ने गूगल प्ले स्टोर पर 1 बिलियन इंस्टॉलेशन का आंकड़ा पार कर लिया है.

मौजूदा वक्त में ये ऐप भारत में टॉप फ्री कैटेगरी में नंबर तीन पर है. इससे पहले Zoom और सरकारी आरोग्य सेतु ऐप है. इंस्टॉलेशन में जो बढ़ोतरी देखी गई है, वो जाहिर तौर पर इसलिए है क्योंकि लोग घरों में ही समय बिता रहे हैं और वे इंटरटेनमेंट के नए-नए जरिए तलाश रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ये हैं 500 रुपये के अंदर मिलने वाले Airtel के बेस्ट कॉम्बो प्लान्स

Advertisement

बहरहाल, TikTok ऐप के इंस्टॉलेशन में बढ़ोतरी को किसी आश्चर्य के तौर पर नहीं देखा जा सकता. क्योंकि केवल जनवरी में ही ये ऐप यूएस में ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया ऐप बन गया था. खैर, दुनियाभर में वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप के ज्यादा इस्तेमाल से इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी दबाव भी बढ़ा है. इसी वजह से तमाम वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा देने वाली कंपनियों ने अपने प्लेटफॉर्म पर वीडियो क्वालिटी को कम किया है.

इसके अलावा आपको बता दें कंपनी ने हाल ही में भारत में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के लिए 100 करोड़ रुपये के मेडिकल इक्विपमेंट देने की भी घोषणा की थी. दुनिया के कई देशों की तरह इस समय भारत में भी कोरोना महामारी का ऐलान किया गया है. पीएम मोदी ने मंगलवार की सुबह लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक जारी रखने की घोषणा की है.

Advertisement
Advertisement