TikTok द्वारा सेफ्टी को ध्यान में रखकर कई नए फीचर्स ऐड किए जा रहे हैं. ये फीचर्स खासकर यंग यूजर्स के लिए हैं. इनमें से पहला फीचर फैमिली पेयरिंग का होगा. इस फीचर की मदद से पैरेंट्स अपना टिकटॉक अकाउंट अपने बच्चे के अकाउंट से लिंक कर पाएंगे. इसके अलावा कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर 16 साल से कम के यूजर्स के लिए डायरेक्ट मैसेज को बंद करने की तैयारी कर रही है.
फैमिली पेयरिंग फीचर के बारे में विस्तार से बात करें तो इससे पैरेंट्स अपने टिकटॉक अकाउंट को अपने बच्चों के टिकटॉक अकाउंट से लिंक कर पाएंगे. इसके बाद डायरेक्ट मैसेज, स्क्रीन टाइम मैनेजमेंट और रिस्ट्रिक्टेड मोड जैसे फीचर्स के लिए कंट्रोल ऐड कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: भारत में 21 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहे हैं Realme के दो नए स्मार्टफोन्स
इसके अलावा आपको बता दें कंपनी 16 साल से कम उम्र के सारे यूजर्स के लिए 30 अप्रैल से डायरेक्ट मैसेजिंग को भी बंद करने जा रही है. कंपनी ने कहा है कि ये फैसला यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखकर और यंग यूजर बेस को प्रोटेक्ट करने के लिए लिया गया है.
फिलहाल टिकटॉक में मैसेजिंग को लेकर कुछ पॉलिसिज और कंट्रोल्स हैं. उदाहरण के तौर पर बात करें तो अभी केवल अप्रूव्ड फॉलोअर्स ही एक दूसरे को मैसेज कर सकते हैं और मैसेज में इमेजेज और वीजियोज भेजना अलाउ नहीं है. लेकिन 30 अप्रैल से नए फीचर आने के बाद ये नियम और भी सख्त होने जा रहे हैं. क्योंकि 16 साल से कम के यूजर्स के लिए डायरेक्ट मैसेजिंग पूरी तरह से बंद होने जा रहा है.
नए यूजर्स बटोरने के मामले में TikTok ने पिछले दो सालों में काफी तरक्की की है. भारत, यूएस और ब्राजील जैसे बाजारों में ऐप को काफी लोकप्रियता मिली है.