अगर आप एंड्रॉयड फोन यूजर हैं तो आपने महसूस किया होगा कि फोन खरीदने के कुछ महीनों बाद ही आपका फोन पहले के मुकाबले थोड़ा स्लो हो गया है. कहने का मतलब यह है कि जब आप फोन पर एक app से दूसरे app पर जाना चाहते हैं या कोई काम कर होम स्क्रीन पर लौटना चाहते हैं तो यह पहले के मुकाबले थोड़ा अधिक समय लेता है. और तो और संभव है कि कई बार आपका फोन हैंग भी हो जाता हो.
बहरहाल, अगर ऐसा है तो आपकी परेशानी अब ज्यादा देर टिकने वाली नहीं है, क्योंकि इन 5 टिप्स का इस्तेमाल कर आप अपने स्मार्टफोन को पहले की तरह 'स्मार्ट' बना सकते हैं-
1. जिन apps का इस्तेमाल नहीं करते हैं उन्हें Uninstall या disable करें
हर फोन में इंटरनल मेमोरी नियत होती है. एक बात गांठ बांध लें, आपके फोन की इन्टर्नल मेमोरी में जितना space होगा, आपका फोन उतना ही अच्छा काम करेगा. संभव है कि आपके फोन के बहुत सारे photos, music या apps हों, जिस कारण आपका फोन स्लो काम कर रहा है.
आप चाहें तो अपने photos, music और data को फोन से हटाकर Dropbox या Google Drive cloud स्टोरेज सर्विस पर स्टोर कर सकते हैं. इसके साथ ही वैसे apps जिनका इस्तेमाल आप नहीं या कम करते हैं उन्हें uninstall कर इंटरनल मेमोरी को खाली कर सकते हैं.
apps uninstall करने के लिए: फोन के Settings में जाकर Apps menu को क्लिक करें. जिस app को uninstall करना चाहते हैं उसे select करें और uninstall पर क्लिक करें.
हालांकि फोन में कंपनी के द्वारा पूर्व से ऐसे कई app होते हैं जिन्हें uninstall नहीं किया जा सकता है. ऐसे apps को disable कर फोन को स्लो होने से बचाया जा सकता है.
apps को एक्सटर्नल मेमोरी में सेव करें: अगर आपके लिए सारे apps जरूरी हैं और आप उन्हें uninstall नहीं करना चाहते तो आप apps को एक्सटर्नल मेमोरी में भी सेव कर सकते हैं. ऐसा करके भी फोन के इन्टर्नल मेमोरी को खाली किया जा सकता है.
apps को एक्सटर्नल मेमोरी में सेव करने के लिए Settings में जाकर Apps menu को क्लिक करें. जिस app को move करना चाहते हैं उसे select कर move to SD card पर क्लिक करें.
2. app cache clear करें
जब कभी आप फोन पर app या इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो फोन के मेमोरी में app और ब्राउजर text के रूप में काम और वेबसाइट का ब्योरा स्टोर कर देता है. ऐसा इसलिए कि जब अगली बार आप उसी वेबसाइट को खोलें या उसी app का इस्तेमाल करें तो वह पहले से सेव जानकारी के आधार पर वेबसाइट या उस काम को जल्दी कर सके. लेकिन यह एक समस्या भी है, क्योंकि अधिक text data स्टोर होने के बाद यह फोन को स्लो कर देता है. ऐसे में इसे नियमित रूप से हटाना जरूरी हो जाता है.
कैसे करें: वैसे तो cache clear करने के लिए फोन के settings में जाकर Apps menu में हर app को सिलेक्ट कर एक-एक कर cache clear किया जा सकता है, लेकिन यह एक झमेले की तरह है. बेहतर होगा अगर आप गूगल प्ले पर App Cache Cleaner, Clean Master या AVG tune up जैसे फ्री app डाउनलोड कर आसानी से बस एक क्लिक में cache clear करें. अब स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो थोड़ा 'स्मार्ट' तो बनना ही होगा.
3. कम widgets का इस्तेमाल करें और live wallpapers को ना कहें
बहुत से लोग यह तर्क दे सकते हैं कि widgets स्मार्टफोन पर काम को आसान बनाते हैं, क्योंकि इसके लिए app को खोलने की बजाय होमस्क्रीन पर उसके widgets को खोलकर ही काम बन जाता है. यह सही भी है, लेकिन वे यह नहीं बताते कि widgets खासकर facebook जैसे widgets आपके फोन को स्लो बनाने के साथ ही फोन के बैटरी बैकअप को भी प्रभावित करते हैं. इसलिए बेहतर होगा अगर आप widgets का इस्तेमाल कम ही करें. गैरजरूरी widgets को हटाने के लिए होमस्क्रीन पर उसे 3-5 सेकेंड तक प्रेस करें और फिर फोन स्क्रीन के ऊपरी भाग में remove सेक्शन तक ड्रैग करें.
फोन को स्लो करने में live wallpapers का भी बड़ा योगदान रहता है. widgets की तरह यह भी बैटरी बैकअप पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं, इसलिए live wallpaper को ना कहना ही आपके फोन की सेहत के लिए बेहतर रहेगा.
4. एनिमेशन को disable करें
अगली जानकारी फोन के एडवांस्ड सेटिंग के बारे में है. इसकी जानकारी देने से पहले यह बताना जरूरी है कि इसके साथ छेड़छाड़ तभी करें जब आप यह बखूबी जान रहे हों कि आप क्या कर रहे हैं. फिलहाल इसके तहत एक बदलाव जो आप आराम से कर सकते हैं वह यह कि इसके तहत आप एनिमेशन को Disable कर फोन की प्रोसेसिंग को फास्ट बना सकते हैं.
कैसे करें: फोन के Settings में जाकर Developer options पर क्लिक करें फिर नीचे Drawing option में जाएं. यहां Window animation scale, Transition animation scale और Animator duration scale को off कर दें.
5. सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहें
हम में से बहुत से लोग यह मानते हैं कि एक बार फोन खरीद लिया, बस अब कोई अपडेट करने की जरूरत नहीं है. लेकिन कई बार यह आपके लिए जरूरी है, क्योंकि समय-समय पर फोन या app कंपनी अपने अपडेट्स भेजती है जो पुरानी समस्याओं का हल होता है. मसलन, आप कोई app इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको उसमें कोई समस्या आ रही है तो संभव है कि उस app के अपडेट वर्जन में कंपनी ने उस समस्या का हल निकाल लिया हो. यह ना सिर्फ आपकी समस्या का हल होगा, बल्कि इससे वेबजह स्लो हो रही फोन की प्रोसेसिंग को भी लाभ मिलेगा.