scorecardresearch
 

साइबर फ्रॉड से बचना है तो ध्यान रखें ये टिप्स

कैशलेस ट्रांजैक्शन के बढ़ने से साइबर क्राइम का भी खतरा बना हुआ है. ऐसे मेें जानिए कुछ टिप्स जिससे आप साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं.

Advertisement
X
ध्यान रखें ये टिप्स
ध्यान रखें ये टिप्स

Advertisement

नोटबंदी के बाद काफी लोग कैशलेस ट्रांजैक्शन कर रहे हैं. ऐसे में प्लास्टिक कार्ड के साथ-साथ मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग भी तेजी से बढ़ा है. लेकिन इसी बीच साइबर क्राइम का भी खतरा बढ़ा हुआ है. इस मौके पर हमने बात की प्रसिद्ध साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल से. उन्होंने कई जरूरी टिप्स दिए जिस पर अमल कर आप साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं.

1. डेबिट/क्रेडिट/एटीएम कार्ड के लिए टिप्स
-कार्ड किसी से शेयर नहीं करें और किसी को दें नहीं
-खरीदारी के वक्त कार्ड अपने सामने स्वाइप करें
-पिन खुद ही डालें
-लिमिट्स को कम रखें
-एसएमएस अलर्ट को चालू रखें
-ट्रांजैक्शन गड़बड़ी पर बैंक को लिखित में शिकायत दें
-स्टेटमेंट को हर तीन दिन में चेक करें
-नेट पर कार्ड के जरिए पेमेंट केवल https वेबसाइट पर करें
-साइबर कैफे में कार्ड का इस्तेमाल ना करें, स्पाइवेयर का खतरा
-साइबर सिक्योरिटी को अपनाएं

Advertisement
http://aajtak.intoday.in/crime/story/delhi-police-ready-to-fight-cyber-fraud-cases-after-currency-ban-1-898093.html

2. मोबाइल वालेट टिप्स
-अपने मोबाइल वालेट का चयन सावधानी से करें
-नियम और शर्तें जरूर पढ़ें
-इंटरनेट पर वालेट के कस्टमर रिव्यू पढ़ें
-मोबाइल ऐप को सुरक्षित जगह से डाउनलोड करें, जैसे कि प्ले स्टोर
-अपनी जानकारी शेयर ना करें
-हर तीन दिन में ट्रांजेक्शन चेक करें
-मोबाइल वालेट कंपनी को लिखित में शिकायत दें

3. नेट बैंकिंग के लिए टिप्स
-यूजरनेम पासवर्ड को याद कर लें
-https वेबसाइट का ही प्रयोग करें
-साइबर कैफे में नेट बैंकिंग से बचें
-ट्रांजैक्शन लिमिट कम रखें
-एसएमएस अलर्ट ऑन रखें
-गड़बड़ी पर बैंक को लिखित में शिकायत दें
-नजदीकी थाने या फिर स्टेट पुलिस की वेबसाइट पर भी कंप्लेंट दें

Advertisement
Advertisement