स्मार्टफोन में अनचाहे कॉल्स और मैसेजेस से ज्यादातर यूजर्स काफी परेशान रहते हैं. कई बार इस चक्कर में अनजाने में जरूरी मैसेज भी डिलीट हो जाते हैं. ऐडवर्टाइजिंग एजेंसियां स्पैम मैसेज करने में नंबर 1 हैं. आपका नबंर इंटरनेट से उठा कर हर दिन आपको मैसेज भेजना शुरू कर देती हैं.
हालांकि इन मैसेजेस को रोकने के लिए कई उपाय हैं जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं. हम आपको ऐसे कुछ तरीके बताते हैं जिनसे आप स्पैम मैसेज से बच सकते हैं.
True Caller से अपने नंबर को हटाएं
True Caller इन दिनों एडवर्टाइजिंग एजेंसियों के लिए एक ऐसा टूल बन गया है जिसके जरिए True Caller आपको मैसेज या कॉल करके ऐड दिए जाते हैं. बेहतर होगा कि आप Truecaller से अपना नंबर हटा लें.
एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स Truecaller से अपना नंबर हटाने के लिए इस एप की सेटिंग्स में जाएं. यहां आपको About ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन में एक Deactivate account पर क्लिक करें.
विंडोज फोन यूजर्स इस एप के सेटिंगस में जाकर Help पर टैप करें. इसमें Deactivate account ऑप्शन मिलेगा. इस पर टैप करके अपना एकाउंट डिएक्टिवेट कर सकते हैं.
TRAI की Do Not Disturb सर्विस
अगर आपके पास किसी एक नंबर से लगातार अनचाहे मैसेज आ रहे हैं तो इससे बचने के लिए TRAI को रिपोर्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको 199 पर सिर्फ एक एसएमएस भेजना होगा.
मैसेज बॉक्स में जा कर सबसे पहले जिस नंबर से मैसेज आ रहे हैं, वो टाइप करें. इसके बाद मैसेज की डेट 'DD/MM/YY' इस फॉर्मेट में लिखें. उदाहरण के तौर 9123456789 नंबर से मैसेज आ रहे हैं तो आपको “COMP TEL NO 9123456789, 01/10/11, लिख कर 199 पर सेंड करना है.
Message blocking apps
कई बार DND काम नहीं करता है. ऐसे में आपको थर्ड पार्टी ब्लॉकिंग एप की जरूरत होगी. इन एप में कॉल और मैसेज की ब्लैकलिस्ट होती है जहां आप नंबर्स को ऐड करके अनचाहे मैसेज से निजात पा सकते हैं.
एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर पर कई फ्री एप हैं जो ब्लॉकिंग का काम करते हैं. इनमें से एक SMS Blocker है जिसे काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं. इसमें जिस नंबर के मैसेज ब्लॉक करना चाहें कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें मैसेज का ऑटो रिप्लाइ भी सेव कर सकते हैं. किसी के मैसेज आने पर उन्हें यह एप खुद मैसेज भेज देगा.
दूसरा एप Mr Number है जिसके जरिए कॉल और मैसेज दोनों ब्लॉक किए जा सकते हैं. इसके अलावा इसके जरिए अनजाने कॉलर्स या मैसेज भेजने वाले का नंबर भी इंटर्सेप्ट किया जा सकता है.