scorecardresearch
 

कार्बन ने लॉन्‍च किया स्मार्टफोन टाइटेनियम S9

मोबाइल निर्माता कंपनी कार्बन ने शुक्रवार को अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियों को विस्तार देते हुये कार्बन टाइटेनियम एस9 एचडी आईपीएस स्मार्टफोन पेश किया.

Advertisement
X
कार्बन टाइटेनियम एस9 एचडी
कार्बन टाइटेनियम एस9 एचडी

मोबाइल निर्माता कंपनी कार्बन ने शुक्रवार को अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियों को विस्तार देते हुये कार्बन टाइटेनियम एस9 एचडी आईपीएस स्मार्टफोन पेश किया.

Advertisement

कंपनी ने एक विज्ञप्ति जारी करके बताया कि कार्बन टाइटेनियम एस9 एचडी आईपीएस स्मार्टफोन की स्क्रीन 13.9 सेमी (5.5 इंच) की है. वजन में बहुत हल्का और हाई डेफिनिशन (एचडी) वाले इस फोन में 2600 एएमपी की बैटरी है, जो काफी देर चल सकती है.

कंपनी के कार्यकारी निदेशक शाशिन देवसरे ने कहा, ‘इस डिवाइस को पेश करके हमने एचडी आईपीएस फोन श्रृंखला में कदम रखा है.’ कंपनी ने फोन की कीमत 19,990 रुपये निर्धारित की है.

Advertisement
Advertisement