फेसबुक पर सेल्फी पोस्ट करने की आदत आपको दोस्तों, रिश्तेदारों और सहयोगियों से दूर कर सकता है. यह वैज्ञानिकों का कहना है. उनके मुताबिक वो लोग जो फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लटफॉर्म पर बहुत ज्यादा सेल्फी या अपनी फोटो फोस्ट करते हैं वे धीरे-धीरे अपने लोगों से दूर हो जाते हैं.
इंग्लैंड के नामी रिसर्चर डेविड हाउटन ने जो बर्मिंघम बिजनेस स्कूल से जुड़े हुए हैं, कहा कि जो लोग अपनी फोटो लगातार पोस्ट करते रहते हैं, लोगों से कट जाते हैं. उनके बहुत नजदीकी रिश्तेदार ही ये सब पसंद करते हैं.
उन्होंने कहा कि हम जो फोटो पोस्ट करते हैं वे कई तरह के लोग देखते हैं जिनमें पार्टनर, दोस्त, परिवार, सहयोगी और परिचित होते हैं. ये सभी इस तरह के फोटो और सूचना के बारे में अलग-अलग विचार रखते हैं.
इस स्टडी में पाया गया कि जो लोग परिवार की तुलना में दोस्तों की ज्यादा फोटो पोस्ट करते है, उन्हें उतना सपोर्ट नहीं मिलता. इतना ही नहीं लोग फेसबुक के उन दोस्तों के बारे में निगेटिव ख्याल रखते हैं जो बड़े ब्रांडों के साथ अपनी फोटो ज्यादा पोस्ट करते हैं. बहुत से बड़े ब्रांड लोगों से कहते हैं कि वे उनके प्रॉडक्ट के मजे लेते हुए अपनी फोटो पोस्ट करें.