scorecardresearch
 

ये हैं 2016 के सबसे बेहकरीन स्मार्टफोन जिन्होंने बदले ट्रेंड्स

पिछले साल की तरह इस साल भी कुछ ऐसे स्मार्टफोन्ल लॉन्च हुए हैं जिन्होंने ट्रेंड बदलने का काम किया है. हम आपको 2016 के बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं तो 9 हजार से 70 हजार रुपये तक के स्मार्टफोन्स हैं.

Advertisement
X
2016 में इन स्मार्टफोन्स सेट किए नए ट्रेंड्स
2016 में इन स्मार्टफोन्स सेट किए नए ट्रेंड्स

Advertisement

स्मार्टफोन्स की दुनिया में साल 2016 काफी महत्वूर्ण रहा. कई नई टेक्नॉलोजी आई. ऐपल और सैमसंग के अलावा दूसरी कंपनियों ने भी इस साल ऐसे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं जिन्होंने सुर्खियां बटोरी और वो ऐपल और सैमसंग को टक्कर देते हुए भी दिखे. गूगल उनमें से एक रहा.

खास बात यह है कि इस साल गूगल ने अपनी ब्रांडिंग वाला पहला स्मार्टफोन Pixel लॉन्च किया जबकि ऐपल ने बिना इयरफोन जैक और कैपेसिटिव टच वाला iPhone 7 लॉन्च किया है. देर न करते हुए हम अब आपको जल्दी से 2016 के टॉप स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं.

ये हैं टॉप-10 स्मार्टफोन

1. Redmi Note 3
इस साल Xiaomi के इस बजट स्मार्टफोन की बिक्री खूब हुई है और साल के अंत तक इस कीमत में ऐसे स्पेसिफिकेशन वाला स्मार्टफोन देखने को नहीं मिला. मेटल बॉडी और फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला यह बजट फोन ने इस साल निश्चित तौर पर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है. इसकी पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.

Advertisement

2. Motorola Moto M
साल के आखिर में यह स्मार्टफोन लॉन्च हुआ. लेकिन कंपनी ने पहली बार बजट स्मार्टफोन में मेटल बॉडी दी है . इसके स्पेसिफिकेशन भी काफी आकर्षक हैं और कीमत आक्रामक हैं. इसकी पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

3. Nextbit Robin
यह आम स्मार्टफोन से काफी अलग है. 100GB क्लाउड स्टोरेज के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत काफी आक्रामक है अगर आपको अगल तरीके का स्मार्टफोन यूज करने का शौक है तो यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इसके सभी स्पेसिफिकेशन यहां क्लिक करके देख सकते हैं.

4. OnePlus 3/3T
पिछले दो साल से टॉप स्मार्टफोन की लिस्ट में जगह बनाता है. इस बार भी दमादर स्पेसिफिकेशन और दूसरों से कम कीमत पर बेहतर डिजाइन वाला स्मार्टफोन OnePlus 3 और OnePlus 3T इस साल के चंद बेहतर स्मार्टफोन्स में से एक हैं जो गूगल पिक्सल और iPhone 7 को भी टक्कर देने की काबलियत रखते हैं. इसके पूरे स्पेसिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

5. Galaxy S7/S7 Edge
सैमसंग Galaxy S7 और S7 Edge इस साल ऐसे स्मार्टफोन्स रहे जो हर डिपार्टपेंट में टॉप पर हैं. चाहे बात कैमरा क्वॉलिटी की हो, डिजाइन की हो या फिर यूजर एक्सपीरिएंस की. इन सब मामलों ये दोनों स्मार्टफोन्स किलर रहे हैं और हाई एंड स्मार्टफोन यूजर की पहली चॉइस बन कर उभरे हैं. यों कहा जा सकता है कि इन्होंने iPhone के यूजरबेस में भी सेंध मारी है. इसके स्पेसिफिकेशन यहां क्लिक करके जान सकते हैं.

Advertisement

6. iPhone 7/iPhone 7 Plus
वैसे तो इस बार के iPhone 7 में कोई एक्स फैक्टर नहीं रहा, लेकिन फिर भी ऐपल जब स्मार्टफोन लेकर आता है तो क्वॉलिटी से खिलवाड़ होने का सवाल ही नहीं. बेहतर कैमरा, बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ इयरफोन जैक का न होना इसके लिए खास रहा. इसके स्पेसिफिकेशन यहां क्लिक करके जान सकते हैं.

7. Google Pixel/Pixel XL
पहली बार गूगल ने अपनी ब्रांडिंग वाला स्मार्टफोन Pixel और Pixel XL लॉन्च किया. काफी हद तक कंपनी ने iPhone 7 को टक्कर दी है और इसके कुछ फीचर्स लाजवाब हैं. इसमें दिया गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इसे खास तो बनाता ही साथ ही यूजर एक्सपीरिएंस और कैमरे के मामले में भी यह स्मार्टफोन दमदार है. हालांकि इसका डिजाइन और बेहतर किया जा सकता था. इसके स्पेसिफिकेशन के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.

8. Moto Z
यह स्मार्टफोन आने वाले सालों में नई तकनीक लाने वाली कंपनियों के लिए नजीर बन सकता है. यह मॉड्यूलर स्मार्टफोन है और दुनिया का सबसे पतला भी है. डिजाइन के मामले में यह शानदार है जबकि इसमें अलग से मॉड्स लगा कर इसे और भी पावरफुल बनाया जा सकता है. मोटोरोला की यह कोशिश काबिले तारीफ है. स्पेसिफिकेशन जानने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.

Advertisement

9. Huawei P9
Leicia सर्टिफाइड डुअल कैमरे से लैस यह स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए नंबर-1 कहा जा सकता है. कैमरे के अलावा इसके स्पेसिफिकेशन और डिजाइन काफी आकर्षक हैं. पिछली बार Nexus 6P टॉप स्मार्टफोन था, जो हुवावे का ही था. इस स्मार्टफोन में भी 6P की थोड़ी झलक है. इसके स्पेसिफिकेशन्स के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.

10. Mi Mix
शाओमी ने इस साल एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया जो काल्पनिक लगता है. कंपनी ने इसे कॉन्सेप्ट फोन ही बताया और सिर्फ कुछ युनिट्स को बेचने का ऐलान किया. इस स्मार्टफोन के स्क्रीन के चारों तरफ कोई बॉर्डर नहीं है यानी यह बेजल लेस स्मार्टफोन है. इसे यूज करने पर ऐसा लगता है जैसे आपके हाथ में सिर्फ एक स्क्रीन रख दी गई है. स्पेसिफिकेशन के मामले में भी यह बेहतर है. इसलिए इसे इस साल के टॉप स्मार्टफोन की लिस्ट में जगह मिलना लाजमी है.

Advertisement
Advertisement