scorecardresearch
 

साल 2016 में इन गेम्स ने मचाई दुनिया भर में धूम

साल 2016 में स्मार्टफोन की दुनिया में कुछ गेम ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. ये गेम फ्री कैटेगरी के हैं जिन्हें आप मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
साल 2016 में इन मोबाइल गेम्स रहे सबसे पॉपुलर
साल 2016 में इन मोबाइल गेम्स रहे सबसे पॉपुलर

Advertisement

स्मार्टफोन में गेमिंग काफी पॉपुलर हो चुका है और इस साल कई नए गेम लॉन्च हुए जिन्होंने दुनिया भर में काफी सुर्खियां बटोरीं और कई रिकॉर्ड भी तोड़े. इनमें सबसे पहला नंबर पोकेमॉन गो का है जिसे रिकॉर्ड तोड़ डाउनलोड किया गया है. ऑग्मेंटेड रियलिटी बेस्ड यह गेम आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के लिए था और लोग इसके दीवाने हो गए. इसके अलावा भी कई गेम हैं जो इससे बेहतर भी हैं और इस साल यानी 2016 में उनका भी बोलबाला रहा है.

1- Pokemon Go
साल 2016 Pokemon GO के लिए भी याद किया जाएगा. लोगों की दीवानगी इस गेम के लिए देखते बनी और यही वजह है की यह गेम इस साल टॉप पर रहा चाहे गूगल प्ले स्टोर हो या ऐप स्टोर. ऑग्मेंटेड रियलिटी वाले इस गेम में पोकेमॉन पकड़ने होते हैं रियल वर्ल्ड में. हाल ही में यह भारत में भी रिलायंस जियो के साथ पार्टनर्शिप करके आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया है.

Advertisement

2 - Clash Of Royals
क्लैश ऑफ क्लैन के डवलपर सूपरसेल ने इस साल यह नया मल्टी प्लेयर गेम लॉन्च किया है. यह स्ट्रैटेजी गेम है और इस साल यह गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाला और डाउलोड होने वाले गेम में से एक रहा.

3 - Traffic Rider
एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर चलने वाले इस गेम की क्वॉलिटी इसकी खासियत है. इसमें प्लेयर ड्राइवर के प्वॉइंट ऑफ व्यू से गाड़ी बाइक चलाता है जैसे किसी दूसेर रेसिंग गेम में. खेलते वक्त आपको लगता रियल लाइफ अनुभव होता है, क्योंकि इसमें दी गई साउंड डीटेलिंग काफी बेहतरीन है. इसमें 26 बाइक में से एक चुन सकते हैं और प्लेयर को उसके स्पीड के लिहाज से प्वॉइंट मिलते हैं.

4- Slither.io
यह काफी साधारण गेम है जिसमें प्लेयर एक कीड़े (Worm) के तौर पर रहता है वैसे ही जैसे नोकिया में सांप वाला गेम हुआ करता था. इसमें फूड होते हैं जिन्हें खाने के लिए कीड़ों में प्रतिसपर्धा होती है. यह मल्टी प्लेयर गेम है और 2016 में यह गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले ऐप में से एक था. इसके अलावा गूगल के टॉप ट्रेंडिंग ऐप की लिस्ट में यह चौथे नंबर पर रहा.

5- Dream League Soccer
फुटबॉल के शौकीन हों या न हों अगर आप इसे खेलेंगे तो यकीन मानिए मजा आ जाएगा . इस साल यह गेम पिछले साल से भी बेहतर हो गया. इस गेम में आपको अपनी टीम बनाने का ऑप्शन दिया जाता है जिसके तहत टीम को ट्रेनिंग देना उन्हे बेहतर बनाने से लेकर उन्हें चुनने का भी ऑप्शन दिया जाता है. डेवलपर्स के मुताबिक इसे इटली, सिंगापुर, बेल्जियम और तुर्की में टॉप-10 में रखा गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement