टोरेटो ने हाल ही में भारतीय बाजार में वायरलेस इयरफोन TBE-804 Blare लॉन्च किया है. इसकी कीमत 2,499 रुपये है. हमने इसका रिव्यू किया है आइए जानते हैं, इस इयरफोन में है खास और वैल्यू फॉर मनी है या नहीं.
बिल्ड क्वॉलिटी/कॉम्फर्ट
यह दरअसल एक वायरलेस नेकबैंड ब्लूटूथ इयरफोन है. खासतौर पर उनलोगों के लिए जो जॉगिंग करते हैं या फिटनेस फ्रीक हैं. फ्लेक्सिबल रबर की वजह से आप इसे आसानी से अपने नेक में लगा सकते हैं.
Toreto Blare की पैकेजिंग हमें पसंद आई और उम्मीद है आपको भी पसंद आएगी. क्योंकि इस सेग्मेंट के दूसरे इयरफोन सस्ते पैकेजिंग में आते हैं. लेकिन इसे खरीदेंगे तो आप महसूस करेंगे आपने कुछ प्रीमियम खरीदा है. पैकेजिंग भी इसका एक प्लस प्वॉइंट है और दूसरी कंपनियों को इससे जरूर सीख लेनी चाहिए. पैकेजिंग की बात हो गई. लेकिन क्या प्रोडक्ट शानदार है? आइए जानते हैं कितना आरामदेह है ये इयरफोन.
यह काफी कॉम्फर्टेबल है और हल्का भी है. इसके साथ कई इयर बड्स दिए गए हैं और हमने पाया कि यह कानों के लिए ठीक हैं यानी ज्यादा परेशानी नही होगी इसे लगाने में. आरामदेह तो है, लेकिन कई बार ये एक्सरसाइज के दौरान गिर नेक से गिर जाता है. इसे इस इयरफोन की कमी कही जा सकती है.
Keys
इस इयरफोन के फंक्शन्स के लिए कीज दी गई हैं जिसे यूज करना आसान है और ये सॉफ्ट हैं. दूसरे नेकबैंड हेडफोन की तरह इसमें भी सभी बेसिक कंट्रोल दिए गए हैं और ये एक साइड हैं. यहां से आप वॉल्यूम कम या ज्यादा कर सकते हैं.
इसमें लगे रबर की वजह से इसे फोल्ड करना काफी आसान है. व्हाइट वैरिएंट को हमने रिव्यू किया है और महीने भर में डस्ट की वजह से यह गंदा हो गया. रबर के होने की वजह से इसे साफ कर सकते हैं आप.
साउंड क्वॉलिटी
कोई इयरफोन कितना अच्छा ये बताने के लिए हम सबसे पहले साउंड क्वॉलिटी परखते हैं. लेकिन चूंकि यह ब्लूटूथ इयरफोन है और इसकी कीमत भी आपके बजट में है तो आप इससे बीट्स के हाई एंड हेडफोन जैसी साउंड क्वॉलिटी की अपेक्षा तो नहीं ही कर सकते हैं.
साउंड क्वॉलिटी अच्छी है इस प्राइस रेंज के हिसाब से और ये कंसीडर करते हुए की यह ब्लूटूथ इयरफोन है. बस इतना है कि साउंड क्वॉलिटी के मामले में यह आपको निराश नहीं करेगा.
खासियत और कनेक्टिविटी
यह इयरफोन वॉटर रेजिस्टेंट है इसलिए अगर आप स्पोर्ट्स और फिटनेस फ्रीक हैं तो आराम से हल्की बारिश में इसे यूज कर सकते हैं . इसमें ब्लूटूथ वर्जन 4.0 है जिसकी वजह से इसका सिग्नल काफी स्टेबल रहता है और कनेक्टिविटी की कोई समस्या नहीं होती.
आप इसे किसी भी ब्लूटूथ वाले स्मार्टफोन से आसानी से क्लिक कर सकते हैं. इसके मेन बटन को कुछ सेकंड्स के लिए प्रेस करें लाइट्स ब्लिंक करेंगी और इसे कनेक्ट कर सकते हैं. खास बात यह है कि इसकी कवरेज 10 मीटर तक है और कंपनी के दावों पर ये खरा उतरता है. ऑफिस में आप डेस्क पर फोन रखकर दूसरे डेस्क पर जा सकते हैं बिना कनेक्टिविटी की रूकावट के.
बैटरी बैकअप
इस ब्लूटूथ इयरफोन में कंपनी ने 160mAh की बैटरी दी है. कंपनी ने दावा किया था कि यह आप इससे 8 घंटे तक लगातार म्यूजिक सुन सकते हैं. इसकी टॉकटाइम 10 घंटे की है. इस डिपार्टमेंट में भी आपको ये इयरफोन निराश नहीं करेगा.
टेस्टिंग के दौरान इसने 9 घंटे लगातार म्यूजिक प्लेबैक दिया है. यानी आप दिन में 1 घंटे म्यूजिक सुनते हैं तो एक बार चार्ज करके इसे आप हफ्ते भर तक चला सकते हैं. यह इसकी चंद खासियत में से एक है. बैटरी बैकअप के मामले में यह इयरफोन शानदार है. हमने इसे फुल चार्ज 2.5 घंटे में किया है.
इस इयरफोन के जरिए कॉलिंक करना काफी आसान है. बातचीत में प्रॉब्लम नहीं होती और क्लैरिटी भी मिलती है. इसमें दिए गए स्मार्ट फीचर्स की वजह से इससे बात करना और भी आसान है. खास बटन से आप कॉल रीसीव कर सकते हैं, डिसकनेक्ट कर सकते हैं और म्यूजिक का ट्रैक बदल सकते हैं.
कुल मिलाकर यह बजट इयरफोन इस प्राइस रेंज के लिहाज से शानदार है. इस रेंज के दूसरे ब्लूटूथ नेकबैंड इयरफोन से ये बेहतर है. इस सेगमेंट में आपके पास सैमसंग लेवल यू का भी ऑप्शन है. लेकिन लेवल यू वॉटर रेजिस्टेंट नहीं है, इसलिए अगर आपको लगता है कि आपका इयफोन भीगेगा तो टोरेटो ब्लेयर आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा.
आज तक रेटिंग - 4/5