scorecardresearch
 

1,799 रु. में लॉन्च हुआ ब्लूटूथ वायरलेस स्पीकर Bang Tor-307

ऑडियो कंपनी टोरेटो ने एक नया पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर लॉन्च किया है. जानिए इस स्पीकर में क्या है खास और क्या है इसकी कीमत.

Advertisement
X
Bang TOR-307
Bang TOR-307

Advertisement

टोरेटो ने भारत बजट ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है. Bang TOR-307 वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर में 3-Watt के दो ड्राइवर्स दिए गए हैं ताकि बेहतर साउंड आउटपुट मिल सके.

Bang TOR-307 की कीमत 1,799 रुपये है और आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं. यह चार कलर वेरिएंट- रेड, ग्रीन, ब्लैक और गोल्ड में उपलब्ध है.

यह पोर्टेबल स्पीकर है जिसे आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं. इसकी बैटरी 1200mAh की है और इसे फुल चार्ज करके लगातार इससे 4-5 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं. इसे आप स्मार्टफोन और टैबलेट से कनेक्ट कर सकते हैं.  

यह वायरलेस स्पीकर ब्लूटूथ 3.0 सपोर्ट करता है. इसे आर स्टैंडअलोन स्पीकर के तौर पर भी यूज कर सकते हैं, क्योंकि इसमें एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है. माइक्रो एसडी कार्ड में म्यूजिक स्टोर करके सुन सकते हैं. इसके साथ ही इसमें Aux सपोर्ट दिया गया है. एक दूसरी खासियत जो आपको पसंद आ सकती है वो ये है कि आप इससे एफएम रेडियो भी चला सकते हैं.

Advertisement

इस स्पीकर में डेडिकेडेट कीज दी गई हैं जिसके जरिए आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं. ऊपर की तरफ कंट्रोल कीज हैं. कंपनी के मुताबिक इसका कंट्रोल आसान बनया गया है और वन टैप म्यूजिक कंट्रोल का भी ऑप्शन दिया गया है.

स्पीकर के बैक पैनल पर ऑन ऑफ बटन के साथ कार्ड स्लॉट और चार्जिंग प्वॉइंट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement