scorecardresearch
 

Toreto का वायरलेस स्टीरियो हेडसेट मोनोटोन लॉन्च, जानें खासियत

पोर्टेबल डिजिटल प्रोडक्ट मार्केट कंपनी टोरेटो ने एक नया वायरलेस स्टीरियो हेडसेट मोनोटोन भारतीय बाजार में उतारा है. कंपनी ने इसकी कीमत 2,499 रुपये रखी है. कंपनी ने इस आज के दौर के हिसाब से कॉम्पैक्ट, स्टायलिश और मल्टी फंक्शनल डिवाइस बताया है.

Advertisement
X
मोनोटोन
मोनोटोन

Advertisement

पोर्टेबल डिजिटल प्रोडक्ट मार्केट कंपनी टोरेटो ने एक नया वायरलेस स्टीरियो हेडसेट मोनोटोन भारतीय बाजार में उतारा है. कंपनी ने इसकी कीमत 2,499 रुपये रखी है. कंपनी ने इस आज के दौर के हिसाब से कॉम्पैक्ट, स्टायलिश और मल्टी फंक्शनल डिवाइस बताया है.

कंपनी ने जानकारी दी है कि ये हेडसेट काफी लाइटवेट वाला है, ऐसे में इसका उपयोग वर्कआउट, साइकिलिंग, डांस, वॉक, ट्रेवल, ट्रैक, कुकरी या फिर बातचीत के दौरान आसानी से किया जा सकता है. इसको इस तरह से डिजाइन किया गया है ये आपके कानों को तकलीफ नहीं पहुंचाता है.

मोनोटोन में नॉयज रिडक्शन फीचर है. कंपनी के मुताबिक इसमें साफ-सुथरी और तेज आवाज के अलावा बेहतरीन बेस का आउटपुट मिलेगा. इसे बाहरी आवाजों से दूर रहने के लिए डिजाइन किया गया है और ये HD साउंड क्वालिटी देने में सक्षम है. मोनोटोन ब्लूटूथ वर्जन V4.2 पर चलता है, जो बैट्री की बचत के अलावा, सिग्नल को स्थाई बनाए रखने में मदद करता है.

Advertisement

मोनोटोन ब्लूटूथ हेडसेट लगभग सभी मोबाइल, स्पीकर, पीसी और बाकी डिवाइसेस के लिए पूरी तरह कॉम्पैटिबल है. मोनोटोन में 160mAh की बैट्ररी दी गई है, जिसे पूरी तरह चार्ज करने के बाद सात से नौ घंटों तक म्यूजिक का आनंद लिया जा सकता है. इसे पूरी तरह चार्ज करने में तीन घंटे लगते हैं.

मोनोटोन के साथ आप हैंडफ्री कॉल का भी आनंद ले सकते हैं. मोनोटोन में सिलिकन एयर टिप्स लगे हैं. इसका डिजाइन मल्टीपल टास्किंग के लिए बेहतर है. इसके जरिए आप कॉल अटेंड करने और काटने के अलावा इन लाइन माइक्रोफोन का आसानी से उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा टोरेटो ने दो तरह के USB डेटा चार्जिंग केबल्स भी लांच किए हैं. टोरेटो Zippy 3 (TOR 824) टाइप सी टू टाइप सी डेटा केबल है और Zippy 4 (TOR 825) टाइप सी टू लाइटिंग केबल है. इनकी कीमत 559 रुपये है.

Advertisement
Advertisement