scorecardresearch
 

Toshiba ने लॉन्च किया टैबलेट में बदलने वाला लैपटॉप

Toshiba ने विंडोज 10 के साथ एक अल्ट्रा कॉम्पैक्ट लैपटॉप Satellite Click 10 लॉन्च किया है, जो 2 In 1 है. यानी इसे कीबोर्ड से अलग कर टैबलैट की तरह भी यूज किया जा सकता है.

Advertisement
X
Toshiba Satellite Click 10
Toshiba Satellite Click 10

Toshiba ने विंडोज 10 के साथ एक अल्ट्रा कॉम्पैक्ट लैपटॉप Satellite Click 10 लॉन्च किया है, जो 2 In 1 है. यानी इसे कीबोर्ड से अलग कर टैबलैट की तरह भी यूज किया जा सकता है. Toshiba ने इस टच लैपटॉप की कीमत महज $349.99 (लगभग 23,000 रुपये) रखी है.

इस लैपटॉप में 10.1 इंच की मल्टीटच सपोर्ट वाली एचडी स्क्रीन, Intel Atom x5 प्रोसेसर और 2GB रैम लगा है. इसके साथ कीबोर्ड भी दिया गया है.

Toshiba के मुताबिक, कुछ फीचर इस डिवाइस को और भी खास बनाते हैं, जैसे इसमें लगा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, मल्टी डायरेक्शनल माइक्रोफोन और 7 घंटे तक का बैकअप देने वाली इसकी बैट्री. यह लैपटॉप 32 और 64 GB मेमोरी स्पेस वैरिएंट के साथ उपलब्ध होगा, जिसे SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

Toshiba के प्रोडक्ट मार्केटिंग डायरेक्टर फिलिप ओसाको ने कहा कि Satellite Click 10 एक हाई पोर्टेबल डिवाइस है जिसे आसानी से लैपटॉप से टैबलेट में तब्दील किया जा सकता है.

इस लैपटॉप में खासतौर पर माइक्रोसॉफ्ट के डिजिटल असिस्टेंट के लिए एक डेडिकेटेड key दी गई है जिसकी मदद से यूजर एक क्लिक के जरिए कोर्टाना का इस्तेमाल कर सकता है. इस लैपटॉप के साथ माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल ऑफिस सॉफ्टवेयर भी इंस्टॉल्ड मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement