टेलीकॉम रेग्यूलेटर अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI एक नया नियम लाया है जो 1 फरवरी से शुरू हो जाएगा. यह नियम डीटीएच को लेकर है. यानी आप घर पर टीवी देखते हैं तो इससे आप पर असर पड़ेगा. यह नियम समझना काफी आसान है. पहले केबल ऑपरेटर्स आपको कस्टमाइज्ड पैक बेचते थे, लेकिन अब आप तय करेंगे कि कौन सा चैनल देखना होगा और इसके लिए आपको कितने पैसे देने होंगे.
इसे आसान करने के लिए TRAI ने वेब बेस्ड ऐप्लिकेशन की शुरुआत की है
TRAI ने वेब बेस्ड ऐप्लिकेशन जारी किया है जिससे आप चेक कर सकते हैं कि आपको कितने पैसे देने होंगे. ये एक तरह का चैनल सेलेक्टर प्लेटफॉर्म है जहां से आप स्टेप बाइ स्टेप चैनल सेलेक्ट कर सकते हैं. यहां सभी चैनल्स की लिस्ट है और इसके लिए आपको पैसे देने होंगे ये भी लिखा है. इस लिंक पर क्लिक करके आप इस वेब बेस्ड ऐप्लिकेशन को यूज कर सकते हैं. https://channel.trai.gov.in/index.html
TRAI की वेबसाइट पर कहा गया है, ‘TRAI के नए रेग्यूलेशन के तहत कस्टमर्स के पास इस बात की आजादी होगी कि वो क्या देखेंगे. टीवी चैनल अपने हिसाब से चुन सकते हैं. ये ऐप्लिकेशन है जो आपकी मदद करेगा. आप फेवरेट चैनल की लिस्ट और कीमत जानने के लिए टीवी सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट या केबल ऑपरेटर से संपर्क कर सकते हैं.’
TATA Sky ने इस नियम के तहत नए प्लान लॉन्च कर दिए हैं. यूजर्स अब 100 चैनल चुन सकते हैं. इसके लिए टाटा स्काइ वेबसाइट या मोबाइल ऐप का यूज करना होगा. ये चैनल ऑप्शन्स मिलेंगे. लॉग इन करने के बाद तीन ऑप्शन्स दिखेंगे. एक आपके लिए आपके यूज के हिसाब से रिकमेंड किया हुआ पैक होगा और दूसरे आप सेलेक्ट कर सकते हैं.
एक टाटा स्काइ का अपना पैक है जिसे कंपनी ने कस्टमाइज किया है. हाई डेफिनिशन वाले पैक्स की बात करें तो इसमें हर HD चैनल 2 SD चैनल की के बराबर माना जाएगा. अगर आप 100 चैनल से ज्याद का स्पेस चाहते हैं तो आपको 25 चैनल स्पेस के लिए 20 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे.
TATA Sky की वेबसाइट से यूजर्स अपने पसंद से चैनल्स पिक कर सकते हैं और 100 चैनल की लिस्ट तैयार कर सकते हैं. एक बार 100 चैनल बना लिया फिर आपको फाइनल प्राइस दिखेगी.