1 फरवरी से TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया) ने DTH के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं. नए नियमों के आने के बाद से डीटीएस सेवाओं से संबंधित कई तरह के नियमों में परिवर्तन आया है. नए नियम के बाद से ग्राहक अपनी पसंद से चैनल देख सकते हैं और जो देखना चाहते हैं उसके लिए ही केवल भुगतान कर सकते हैं. हालांकि ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग इस नियम के आने से खुश नहीं हैं.
दरअसल नए नियमों के विवरण समेत ट्राई ने एक फोटो पोस्ट की है, साथ ही ट्राई के चेयरमैन डॉ. आर. एस. शर्मा का इंटरव्यू भी पोस्ट किया गया है. यहां ढेरों यूजर्स ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें लोगों ने नए नियम को लेकर नाराजगी जाहिर की है. कुछ लोगों ने इस प्रपोजल को बेकार कहा तो कुछ लोगों की इसकी कीमत को ज्यादा बताया है. यहीं नहीं कुछ लोगों ने इस नए निमय को वापस लेने के लिए भी कहा है. यहां देखें ट्वीट:
टीवी के लिए ट्राई के नए नियम आज (1 फरवरी 2019) से लागू pic.twitter.com/Jvqdg5GpOW
— TRAI (@TRAI) February 1, 2019
Pehle accha tha
kaha se aisa idea laate ho?
— (sanjay_das) (@yojnass) February 1, 2019
@narendramodi @rsprasad @AmitShah
New rule of Tv Cable is very bad.
Why we pay highly network fee Rs.153 with GST ? Please change it's and make that charges only 0.50 ₹ per channel with tax.
— यूँ 🌶️ही 🌶️कहिन 🙄 (@YunHiKahin) February 1, 2019
सर् हम सरकार के साथ हैं, पर हम जनता खुद को बहुत ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं 1 तारीख से केबल बंद होना था पर बंद नही हुआ मैंने अपना पैक चुन लिया था 300₹ का, पहले 250 देते थे अब 300 दे दिए, चैनल बंद नही हुए लोग मजाक उड़ा रहे हैं कि तू फस गया चैनल बैंड नही होंगे अब क्या करे
— GauravSPatel (@GauravS15071992) February 1, 2019
Worthless proposal
— Dr. Bhupender Singh (@Batra142) February 1, 2019
पता नहीं ये DTH का नया नियम क्यों आया..!
पहले जो Airtel पर 315 रुपये प्रति माह में चैनल आते थे वो ही आज सिलेक्ट करो तो 332 रुपये होते वो भी केवल 94 चैनल के.. समझ नहीं आता इसे सस्ता कैसे कह सकते हैं.!! @TRAI #ट्राईकानयानियम @Airtel_Presence #airteldth
— yash dave (@yashdattdave5) February 2, 2019
#Trai what an excellent way to loot people! Earlier we used to watch 300+ channels for ₹.285/- now I have to pay ₹.889.11/-.
I don't see how it is beneficial to end consumers.
— sushmachauhan (@sushmachowhan) February 1, 2019
18% GST is too much
— Srinivas G Kumbar (@srinivasgk2) February 1, 2019
@narendramodi One of the Worst decision in namo era
— Biju G (@GayenBiji) February 1, 2019
क्या है नया नियम:I have selected my wishlist channels. It's going to 305 RS for very basic pack I have choosed. It's very disgusting that too much increase in price for watching television. How a middle class family should afford 300 to 400 for just entertainment. TRAI should review these plans
— sumanth patnaikuni (@sumanthsrt200) February 2, 2019
नए नियम के तहत एक la carte मेथड को अनिवार्य किया गया है. यहां एक बेस पैक है, जिसमें 100 चैनलों को जगह दी गई है और इनमें फ्री टू एयर चैनल्स भी शामिल हैं. इसके लिए आपको 130 रुपये और सर्विस टैक्स देना होगा. 100 चैनस के स्पेस में आप पेड चैनलों को भी रख सकते हैं और हर चैनल के लिए अलग-अलग कीमत रखी गई है, जिसका आपको भुगतान करना होगा. डीटीएच कंपनियां चैनलों का बुके भी सेल कर रही है.
अगर आपको बेस पैक से भी ज्यादा चैनल चाहिए तो आपको अलग से पैसे देने की जरूरत होगी. डीटीएच कंपनियां खुद से तैयार किए गए कस्टमाइज्ड प्लान्स में सेल कर रही हैं. यानी आप यहां से प्लान्स सेलेक्ट कर सकते हैं. आपको बता दें एचडी चैनल्स के लिए आपको एसडी चैनल्स से ज्यादा पैसे देने होंगे. ट्राई की वेबसाइट पर एक वेब बेस्ड ऐप भी मौजूद है जहां आप ये जान सकते हैं कि किन चैनल की क्या कीमत है.