तकनीक की मदद से अब रुपये निकालने के लिए बैंक में लंबी लाइन में नहीं लगना होगा. लंदन के
एक बड़े बैंक बीपीसीई ने ट्विटर पर रुपये भेजने की स्कीम शुरू की है. इस स्कीम से सिर्फ बैंक के
खाता धारक ही फायदा उठा सकेंगे. अब फेसबुक से भेजे जा सकेंगे रुपये
बैंक रजिस्टर में दर्ज मोबाइल नंबर के जरिए बीपीसीई बैंक के
ट्विटर अकाउंट से लोग ट्रांसफर सर्विस ले सकेंगे. इस सर्विस के जरिए ग्राहक करीब 40 हजार
रुपये तक की रकम ट्रांसफर कर सकते हैं. बैंक ने इस सर्विस को एस-मनी का नाम दिया
है. ग्राहकों के मोबाइल नंबर के जरिए बैंक ग्राहकों के फोन और ट्विटर अकाउंट से जुड़ सकेंगे. जिसके बाद ग्राहकों के फोन से या ट्विटर इस्तेमाल करने पर आसानी से बैंक एक अकाउंट होल्डर से दूसरे अकाउंट होल्डर को रुपये ट्रांसफर कर सकेंगे.
बीपीसीई यूनिट के प्रमुख निकोलस चैटिलोन ने कहा कि यह सर्विस ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद है. इससे ग्राहकों को बैंकिंग करने में आसानी रहेगी. ट्विटर पर रुपये भेजने के लिए सर्विस का यूजरनेम होना चाहिए. इसके साथ ही जिस व्यक्ति को रुपये भेजने हैं. उसका ट्विटर हैंडल और हैशटैग में #envoyer भी लिखना होगा. इससे रुपये आसानी से ट्रांसफर किए जा सकेंगे.