scorecardresearch
 

लॉन्च हुआ Truecaller 8, होगा बैकिंग से लेकर वीडियो कॉलिंग तक सब कुछ

Truecaller 8 लॉन्च हो चुका है और इसमें फीचर्स की भरमार हो गई है. जानें कौन सा फीचर आपके काम का है.

Advertisement
X
लॉन्च हुआ  Truecaller 8
लॉन्च हुआ Truecaller 8

Advertisement

Truecaller ने अपने पहले वार्षक 'स्टे अहेड' इवेंट में अपने ऐप को पूरी तरह से नए डिजाइन में पेश करते हुए Truecaller 8 को लॉन्च किया. नए Truecaller 8 के फीचर के बारे में बात करें तो कंपनी ने ICICI बैंक के साथ पार्टनरशिप कर UPI बेस्ड मोबाइल पेमेंट सिस्टम Truecaller Pay को पेश किया. इसके साथ ही कंपनी ने अपने Truecaller ऐप में हाई-क्वालिटी वीडियो कॉलिंग सर्विस Google Duo को भी जोड़ने की घोषणा की.

बात करें अगर Truecaller 8 के फीचर्स की तो अब Truecaller सिर्फ कॉलर को पहचानने वाला ऐप नहीं रहा. कंपनी ने Truecaller 8 में बहुत सारे फीचर्स को ऐड किया है. आइए बात करते हैं नए फीचर्स के बारे में:

ऑफलाइन उपलब्ध होने जा रहा है Amazon, भारत में ग्रॉसरी स्टोर खोलने की तैयारी 

Truecaller Pay:
ये एक मोबाइल पेमेंट बैकिंग सर्विस जो भारत के बड़े प्राइवेट बैकिंग सेक्टर ICICI बैंक के साथ मिलकर शुरू किया गया है. इस सर्विस के जरिए यूजर्स पेमेंट भेज और रिसीव कर सकते हैं. Truecaller Pay सैकड़ों यूजर्स को तेजी से UPI ID बनाने, किसी भी UPI ID में पैसा भेजने या भीम ऐप में रजिस्टर्ड किसी मोबाइल नंबर पर पैसा भेजने जैसेी सर्विस मुहैया कराएगा. इस ऐप के जरिए ही यूजर्स मोबाइल नंबर पर रिचार्ज भी कर पाएंगे.

Advertisement

Video Calling:
Truecaller 8 में कंपनी ने ग्राहकों को बेहतर वीडियो कॉलिंग सेवा देने के लिए Google Duo के साथ मिलकर एक नया वीडियो कॉलिंग ऑप्शन पेश किया है. ये नया वीडियो कॉलिंग ऑप्शन आने वाले महीनों में एंड्रायड और iOS यूजर्स दोनों के लिए ही आ जाएगा. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि नए वीडियो कॉलिंग से वीडियो कॉलिंग आसान और तेज हो जाएगी.

SMS Service:
इस नए SMS फीचर से ग्राहकों को अपने फोन के इनबॉक्स पर पूरा कंट्रोल मिल जाएगा. इस फीचर के जरिए यूजर्स को इस बात की जानकारी तुरंत मिल जाएगी की किसने मैसेज किया साथ ही और कभी स्पैम मैसेज भी आए तो Truecaller 8 उसे खुद ही फिल्टर कर अलग कर देगा.

भारत दौरे पर आए Xiaomi के चीफ ने PM मोदी को दी ये खास गिफ्ट

Flash Messaging:
इस नए फीचर से यूजर्स किसी भी ट्रूकॉलर यूजर को क्विक तरीके से एक प्री डिफाइंड मैसेज भेज सकेंगे. जिससे सामने वाले को उनके लोकेशन, स्टेट ऑफ माइंड और बाकी जानकारी मिल सकेगी.

Airtel Truecaller ID:
Truecaller ने Airtel के साथ मिलकर नए Airtel Truecaller ID को पेश किया है. इस कदम से ट्रूलाइन कॉलर आईडी को एयरटेल के नॉन-डेटा यूजर्स तक फ्लैश SMS के माध्यम से फीचर फ़ोन का उपयोग कर विस्तार करना है. इसका मतलब फीचर फोन में एयरटेल का नेटवर्क का चलाने वाले यूजर्स 'Airtel Truecaller ID' का उपयोग कर कॉलर की जानकारी ले सकेंगे.

Advertisement

TrueSDK for iOS:
ये फीचर अब तक केवल एंड्रायड के लिए उहलब्ध था अब इसे iOS के लिए भी उबलब्ध करा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement