26 साल के तुर्की के एक हैकर ओनुर कॉप्कैक को वहां की एक अदालत ने कई लोगों के क्रेडिट कार्ड की डिटेल चुराने के जुर्म में 334 साल कैद की सजा सुनाई गई है.
इस शख्स समेत 11 दूसरे हैकर्स को 2013 में एक वेबसाइट फिशिंग करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था. इस वेबसाइट के जरिए वे बैंक के क्रेडिट कार्ड की सारी डिटेल लेते थे. लोग उस वेबसाइट को आधिकारिक बैंक की वेबसाइट समझकर धोखा खा जाते थे और अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी उसमें भर देते थे.
2013 में उस पर कई आरोप लगे जिनमें आईडेंटिटी फ्रॉड, एक्सेस डिवाइस फ्रॉड, वायर फ्रॉड और वेबसाइट फॉर्जरी जैसे आरोप शामिल थे. उसी साल 43 बैंक कस्टमर्स ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जिसके बाद अदालत ने उसे 199 साल 7 महीने की सजा सुनाई.
तुर्की के अखबार के मुताबिक अदालत ने 10 जनवरी को फिर से दूसरे शिकायतकर्ता के मुकदमे के बाद ट्रायल चलाया गया. इसमें उसे फिर से 11 क्रेडिट कार्ड्स की डिटेल बेचने का दोषी पाया और अदालत ने उसकी सजा बढ़ाते हुए 334 साल की कैद कर दी.