ट्विटर में रजिस्टर्ड लगभग आधे लोग बिल्कुल ही इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं. यानी वे कभी भी कुछ भी नहीं पोस्ट करते हैं. ट्विटर का इस्तेमाल करने वालों पर नज़र रखने वाली संस्था Twopcharts ने बताया कि दुनिया भर में ट्विटर के लगभग आधे यूजर यानी 44 प्रतिशत इस पर कभी भी कुछ नहीं पोस्ट करते हैं. वे सिर्फ देखते हैं. हालांकि ट्विटर पर वे कुछ पोस्ट नहीं करते लेकिन फिर भी वह उन्हें ऐक्टिव यूजर मानता है. लेकिन इनमें से बहुत अब कुछ नहीं कर रहे हैं और वे निष्क्रिय हो गए हैं. एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर छापी है.
ट्विटर ने फरवरी में कहा था कि महीने के आधार पर उसके 24 करोड़ 40 लाख एक्टिव यूजर हैं. लेकिन उन लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है जो बिल्कुल चुप रहते हैं. Twopcharts ने बताय़ा कि सिर्फ 47 प्रतिशत यूजर्स ने अपना प्रोफाइल इमेज डाला है और जिन्होंने अपना पूरा विवरण डाला है उनकी तादाद 24 प्रतिशत है.
म्यूजिक आर्टिस्ट केटी पेरी को ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है और उनके 5 करोड़ फॉलोवर हैं. ट्वीट करने वालों में 30 प्रतिशत ऐसे हैं जिन्होंने एक से दस ट्वीट तक किया है और सौ से ज्यादा ट्वीट करने वालों की संख्या सिर्फ 13 प्रतिशत है. ट्विटर ने यूजर्स को बढ़ावा देने के लिए इसके ले आउट में बदलाव भी किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर सामने आएं.