scorecardresearch
 

Twitter में हुई बड़ी गड़बड़ी, कंपनी ने स्वीकारा

प्राइवेसी को लेकर दुनियाभर में बहस जारी है और इस बीच इसे लेकर एक और रिपोर्ट सामने आई है. दरअसल, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ये स्वीकार किया है कि पिछले हफ्ते एक बग की वजह से कुछ जगहों के यूजर्स के ट्वीट्स में उनके लोकेशन को उनकी इजाजत के बिना ही उजागर कर दिया गया था.

Advertisement
X
ट्विटर
ट्विटर

Advertisement

प्राइवेसी को लेकर दुनियाभर में बहस जारी है और इस बीच इसे लेकर एक और रिपोर्ट सामने आई है. दरअसल, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ये स्वीकार किया है कि पिछले हफ्ते एक बग की वजह से कुछ जगहों के यूजर्स के ट्वीट्स में उनके लोकेशन को उनकी इजाजत के बिना ही उजागर कर दिया गया था.

आइएएनएस की खबर के मुताबिक, सोशल मीडिया दिग्गज ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'हमने एक गड़बड़ी की पहचान की है, जिसमें बहुत कम फीसदी यूजर्स, जिन्होंने हाल में ही लोकेशन शेयरिंग को चालू किया, उनके इमोजी या जीआईएफ वाले ट्वीट्स में बिना उनकी अनुमति के ही उनके शहर तक का लोकेशन दिखाई दे रहा था.'

ट्विटर के यूजर्स ने कथित तौर पर पिछले हफ्ते गोपनीयता मुद्दे को लेकर ट्वीट किया था. यूजर्स ने यह सवाल सीधे ट्विटर और उसके संस्थापकों के साथ जुड़े खातों से किए थे. कुछ यूजर्स ने दावा किया कि उनके ट्वीट्स में जोड़े गए लोकेशन उनके वास्तविक स्थान नहीं थे, बल्कि जो स्थान दिखाए गए वह वहां पहले गए थे या फिर माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर उनके द्वारा खोजे गए थे.

Advertisement

इनवर्स डॉट कॉम के अनुसार, कंपनी ने कहा है कि ऐसे ट्वीट्स से लोकेशन की जानकारी हटा दी गई हैं जो बग से प्रभावित होने के कारण दिख रही थीं और कंपनी उन यूजर्स को ई-मेल भेजकर इसकी सूचना दे रही है. ट्विटर को लेकर यह जानकारी गूगल द्वारा एंड्रॉयड स्मार्टफोन के माध्यम से लोगों के लोकेशन का आंकड़ा बिना उनकी जानकारी के इकट्ठा करने के खुलासे के दो दिन बाद सामने आई है. 

Advertisement
Advertisement