scorecardresearch
 

Twitter ने आतंकवाद से जंग जीतने के लिए उठाए ये कदम

पूरी दुनिया की सरकारें दबाव बना रही थीं जिसके बाद ट्विटर ने यह कदम उठाया.

Advertisement
X
Representational image
Representational image

Advertisement

Twitter ने कहा है कि उसने वर्ष 2016 की दूसरी छमाही में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 376,890 अकांउट को बंद कर दिया है.

फेसबुक की तरह Twitter से भी अब होगा लाइव स्ट्रीम

पहली छमाही के मुकाबले यह आंकड़ा 60 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने अपनी हाल की ट्रांसपिरेंसी रिपोर्ट के अंतर्गत घोषणा की कि इन अकांउट को मिलाकर अगस्त 2015 से अब तक आतंकवाद से जुड़े कुल 636,248 अकांउट बंद किए जा चुके हैं.

1 अप्रैल के बाद भी फ्री रहेगी Jio की ये सर्विस, उठाएं फायदा

जिहादियों और अन्य आतंकी समूहों द्वारा हमलों को अंजाम देने के लिए और अपने समूह में भर्ती के लिए सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए पूरी दुनिया की सरकारें दबाव बना रही थीं जिसके बाद ट्विटर ने यह कदम उठाया.

Advertisement
Advertisement