scorecardresearch
 

मार्क जकरबर्ग के बाद अब ट्विटर के को-फाउंडर का अकाउंट हुआ हैक

पहले फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग और अब ट्विटर के को फाउंडर इवान विलियम्स का ट्विटर अकाउंट हो गया है. रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि दोनों के अकाउंट्स को एक ही हैकर ग्रुप ने हैक किया है.

Advertisement
X
Twitter को फाउंडर इवान विलियम्स (फाइल फोटो)
Twitter को फाउंडर इवान विलियम्स (फाइल फोटो)

Advertisement

हाल ही में फेसबुक फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक होने की रिपोर्ट आई थी. जकरबर्ग के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटीर के को फाउंडर और पूर्व सीईओ इवान विलियम्स का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक कथित हैकर ग्रुप है OurMine, इस ग्रुप ने हाल ही में दावा किया था कि उन्होंने मार्क जकरबर्ग के अकाउंट्स में सेंध लगाया है. अब इसी ग्रुप का दावा है कि इवान विलियम्स का अकाउंड इन्होंने ही हैक किया है.

ट्विटर के मुताबिक कंपनी किसी व्यक्तिगत अकाउंट के बारे में कमेंट नहीं करती. हालांकि एक बयान में कहा गया है, ' कई दूसरी ऑनलाइन सर्विसेज के लाखों पासवर्ड चोरी हो रहे हैं. इसलिए हम लोगों को ट्विटर के पासवर्ड को मजबूत करने की सलाह देते हैं'

Advertisement

फिलहाल कंपनी के को-फाउंडर इवान विलियम्स ने इस मामले में कोई भी बयान नहीं दिया है.

Advertisement
Advertisement