माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने बुधवार को भारत सरकार की परियोजना 'मेक इन इंडिया' का ट्विटर इमोजी लॉन्च किया, जिसका मकसद देश को वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप बढ़ावा देना है.
हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला ने सैन फ्रैंसिस्को स्थित ट्विटर के मुख्यालय का दौरा किया था, जिसके बाद ट्विटर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि भारत सरकार के इस कैंपेन के लिए एक इमोजी बनाया गया है जिसमें मेक इन इंडिया कैंपेन का लोगो रखा गया है. इस लोगो में ऑरेंज बैकग्राउंड पर ब्लैक कलर का शेर बना है जो इस कैंपेन का प्रतीक है. अब दुनिया भर में कोई भी यूजर ट्विटर पर #MakeInIndia टाइप करेगा तो उसे यह लोगो नजर आएगा.
The #MakeInIndia emoji features its prominent lion logo against an orange background. @TwitterIndia pic.twitter.com/C3AsgtuNWT
— Make in India (@makeinindia) November 4, 2015
अगस्त तक ट्विटर पर मेक इन इंडिया कैंपेन के 300 मिलियन से भी ज्यादा ट्विटर इंप्रेशन थे. साथ ही 24 मिलियन से ज्यादा इस कैंपेन के इंगेजमेंट थे. फिलहाल मेक इन इंडिया के ट्विटर हैंडल पर 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.