scorecardresearch
 

ट्विटर के डायरेक्ट मैसेज में अब भेज सकेंगे 140 कैरेक्टर्स से ज्यादा मैसेज

ट्विटर ने अधिकारिक रूप से डायरेक्ट मैसेज से कैरेक्टर लिमिट को खत्म करने का ऐलान किया है. आज से ट्विटर के डायरेक्ट मैसेज के जरिए आप ट्विटर पर जितना लंबा मैसेज भेजना चाहें भेज सकते हैं.

Advertisement
X
Twitter DM
Twitter DM

ट्विटर ने अधिकारिक रूप से डायरेक्ट मैसेज से कैरेक्टर लिमिट को खत्म करने का ऐलान किया है. आज से ट्विटर के डायरेक्ट मैसेज के जरिए आप ट्विटर पर  जितना लंबा मैसेज भेजना चाहें भेज सकते हैं.

Advertisement

ट्विटर ने अनलिमिटेड डायरेक्ट मैसेजिंग के साथ अपने ऐप्प का नया अपडेट भी जारी कर दिया है. हालांकि ट्विटर की यह सुविधा एक धीरे धीरे सभी ट्विटर ऐप्प में उपलब्ध होगी.
कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर सचिन गुप्ता के मुताबिक अनलिमिटेड कैरेक्टर मैसेजिंग ट्विटर के थर्ड पार्टी ऐप्प जैसे ट्विटबोट और ट्विटडेक में भी उपलब्ध होगी. उन्होंने यह भी कहा कि ट्विटर डायरेक्ट मैसेजिंग में कैरेक्टर लिमिट बढ़ाने के लिए हमें दुनिया भर से रिक्वेस्ट मिली थी उसको मद्देनजर रखते हुए हमने डायरेक्ट मैसेज में कैरेक्टर लिमिट 140 से बढ़ा दिया है.

देखें ट्विटर ने ट्वीट कर दी जानकारी

Advertisement
Advertisement