ट्विटर ने अधिकारिक रूप से डायरेक्ट मैसेज से कैरेक्टर लिमिट को खत्म करने का ऐलान किया है. आज से ट्विटर के डायरेक्ट मैसेज के जरिए आप ट्विटर पर जितना लंबा मैसेज भेजना चाहें भेज सकते हैं.
ट्विटर ने अनलिमिटेड डायरेक्ट मैसेजिंग के साथ अपने ऐप्प का नया अपडेट भी जारी कर दिया है. हालांकि ट्विटर की यह सुविधा एक धीरे धीरे सभी ट्विटर ऐप्प में उपलब्ध होगी.
कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर सचिन गुप्ता के मुताबिक अनलिमिटेड कैरेक्टर मैसेजिंग ट्विटर के थर्ड पार्टी ऐप्प जैसे ट्विटबोट और ट्विटडेक में भी उपलब्ध होगी. उन्होंने यह भी कहा कि ट्विटर डायरेक्ट मैसेजिंग में कैरेक्टर लिमिट बढ़ाने के लिए हमें दुनिया भर से रिक्वेस्ट मिली थी उसको मद्देनजर रखते हुए हमने डायरेक्ट मैसेज में कैरेक्टर लिमिट 140 से बढ़ा दिया है.
देखें ट्विटर ने ट्वीट कर दी जानकारी
Direct Messages now go beyond 140 characters. Go long, express yourself, wax poetic: https://t.co/zr2lnTfOI7 pic.twitter.com/o4eSv6Wv5u
— Twitter (@twitter) August 12, 2015