ट्विटर के पूर्व सीईओ डिक कॉस्टोलो ने हेल्थ और एक्टिविटी से जुड़े एक स्टार्टअप की शुरुआत करने का ऐलान किया है. इसके लिए वह वेंचर कैपिटल फर्म इंडेक्स वेंचर के साथ करार करेंगे.
A couple early morning announcements from me...
— dick costolo (@dickc) January 19, 2016
इसका ऐलान करने के लिए उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का सहारा लिया. उनहोंने कहा कि वह पर्सनल फिटनेस के लिए सॉफ्टवेयर प्लैटफॉर्म डेवलप कर रहे हैं. कॉस्टोलो के मुताबिक, सॉफ्टवेयर प्लैटफॉर्म वर्कआउट प्रोग्राम को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा जिसमें डिवाइस कनेक्ट होंगे.
इसके अलावा ट्वीट में उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए वह इंडेक्स वेंचर से करार करेंगे. गौरतलब है कि वेंचर कैपिटल फर्म इंडेक्स वेंचर ने साउंड क्लाउड और किंग डिजिटल एंटरटेनमेंट में भी इंवेस्ट किया है.