scorecardresearch
 

ट्विटर के पूर्व सीईओ डिक कौस्टोलो इस साल के अंत तक कह सकते हैं ट्विटर को अलविदा

सोशलमीडिया जाइंट ट्विटर के पूर्व सीईओ डिक कौस्टोलो ट्विटर के बोर्ड बोर्ड ऑफडायरेक्टर से अलग हो सकते हैं.

Advertisement
X
Dick Costolo
Dick Costolo

ट्विटर  के पूर्व सीईओ डिक कौस्टोलो इस साल के अंत तक कह सकते हैं ट्वीटर को अलविदा.

Advertisement

सोशल मीडिया जाइंट ट्विटर  के पूर्व सीईओ डिक कौस्टोलो ट्विटर  के बोर्ड बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से अलग हो सकते हैं. उन्हें इसी साल जून में सीईओ के पद से हटाया गया था जिसके बाद वो सिर्फ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल थे. ब्लूमबर्ग के मुताबिक इस साल के अंत तक कौस्टेलो ट्विटर  के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से अलग होने की तैयारी कर रहे हैं.

डिक कौस्टोलो के सीईओ पद से हटाए जाने के बाद फिलहाल ट्विटर  की कमान अस्थाई रूप से कंपनी के को फाउंडर जैक डोरसी के हाथो में है. हालांकि ट्विटर  का बोर्ड ऑफ  नए सीईओ की में है पर ट्विटर  के इंवेस्टर क्रिस सक्का के मुताबिक अगले सीईओ के पद पर जैक डोरसी ही बने रहेंगे.

क्रिस सक्का ने एक ट्वीट कर कहा कि ट्विटर  के सारे इंवेस्टर,एडवरटाइजर और मीडिया पार्टनर,यूजर और एनालिस्ट सभी यही चाहते हैं कि जैक डोरसी को ट्विटर का स्थाई सीईओ बना दिया जाए. हालांकि ट्विटर  का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ट्विटर  का स्थाई सीईओ की खोज कर रहा है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement