ट्विटर इंडिया के प्रमुख तरनजीत सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह मई 2017 में इस पद पर नियुक्त हुए थे. तरनजीत ने सिलसिलेवार ट्वीट कर अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि ट्विटर के रेवेन्यू स्ट्रैटजी एंड ऑपरेशन्स के प्रमुख बालाजी कृष अब अंतरिम कंट्री हेड होंगे.
सिंह ने कहा, 'सभी को नमस्कार. बेहतरीन चार वर्षो के बाद मैंने ट्विटर इंडिया से आगे बढ़ने का फैसला किया है. ट्विटर इंडिया के पहले कर्मचारियों में से एक होने से लेकर कंपनी की सेल टीम को मजबूत करने तक और कंट्री हेड के रूप में कंपनी के विस्तर और निवेश बढ़ाने तक का सफर बेहतरीन रहा.'
आपको बता दें तरनजीत पहले भारत में ट्विटर के सेल्स एंड मार्किटिंग टीम के प्रमुख थे.Hello everyone, after 4 amazing years, I have decided to move on from @TwitterIndia - from being one of the first @Twitter employees in #India, to building up the sales team from the ground up, to leading our expansion and investments as the India Country Director #AmazingRide pic.twitter.com/qMG4QDvL4a
— Taranjeet Singh (@taranjeet24) September 4, 2018
ट्विटर पर ऑनलाइन होने का चलेगा पता
अब वो दिन दूर नहीं जब ट्विटर पर भी लोगों को आपके ऑनलाइन होने का पता चल सकेगा. हालांकि अभी इस फीचर की शुरुआत नहीं हुई है, लेकिन टेस्टिंग की जा रही है. दरअसल ये फीचर सीधे तौर पर नहीं बताएगा कि आप ऑनलाइन हैं.
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने ट्विटर की प्रोडक्ट मैनेजर सारा हैदर का ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में दो नए फीचर्स देखे जा सकते है. कुछ स्क्रीनशॉट हैं जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ट्वीट पर किए गए रिप्लाई में कॉमेन्ट ऑप्शन दिया जाएगा.
सारा हैदर ने ट्विटर पर कहा है, ‘प्रेजेंस एक स्टेटस इंडिकेटर है और अभी के लिए यह आपकी प्रोफाइल फोटो पर ग्रीन डॉट के तौर पर रहेगी जिसका मतलब आप ऑनलाइन हैं’
(इनपुट-आईएएनएस)