scorecardresearch
 

ट्विटर इंडिया के हेड ने दिया इस्तीफा, कंपनी में चार सालों को कहा बेहतरीन

भारत में माइक्रो ब्लॉलिंग साइट ट्विटर के प्रमुख के पद से तरनजीत सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. इसकी घोषणा सिंह ने ट्विटर पर ही की.

Advertisement
X
तरनजीत सिंह, फेसबुक से ली गई तस्वीर
तरनजीत सिंह, फेसबुक से ली गई तस्वीर

Advertisement

ट्विटर इंडिया के प्रमुख तरनजीत सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह मई 2017 में इस पद पर नियुक्त हुए थे. तरनजीत ने सिलसिलेवार ट्वीट कर अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि ट्विटर के रेवेन्यू स्ट्रैटजी एंड ऑपरेशन्स के प्रमुख बालाजी कृष अब अंतरिम कंट्री हेड होंगे.

सिंह ने कहा, 'सभी को नमस्कार. बेहतरीन चार वर्षो के बाद मैंने ट्विटर इंडिया से आगे बढ़ने का फैसला किया है. ट्विटर इंडिया के पहले कर्मचारियों में से एक होने से लेकर कंपनी की सेल टीम को मजबूत करने तक और कंट्री हेड के रूप में कंपनी के विस्तर और निवेश बढ़ाने तक का सफर बेहतरीन रहा.'

आपको बता दें तरनजीत पहले भारत में ट्विटर के सेल्स एंड मार्किटिंग टीम के प्रमुख थे.

ट्विटर पर ऑनलाइन होने का चलेगा पता

Advertisement

अब वो दिन दूर नहीं जब ट्विटर पर भी लोगों को आपके ऑनलाइन होने का पता चल सकेगा. हालांकि अभी इस फीचर की शुरुआत नहीं हुई है, लेकिन टेस्टिंग की जा रही है. दरअसल ये फीचर सीधे तौर पर नहीं बताएगा कि आप ऑनलाइन हैं.

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने ट्विटर की प्रोडक्ट मैनेजर सारा हैदर का ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में दो नए फीचर्स देखे जा सकते है. कुछ स्क्रीनशॉट हैं जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ट्वीट पर किए गए रिप्लाई में कॉमेन्ट ऑप्शन दिया जाएगा.

सारा हैदर ने ट्विटर पर कहा है, ‘प्रेजेंस एक स्टेटस इंडिकेटर है और अभी के लिए यह आपकी प्रोफाइल फोटो पर ग्रीन डॉट के तौर पर रहेगी जिसका मतलब आप ऑनलाइन हैं’

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisement
Advertisement