ट्वीट भेजने के बाद अगर आपको अपने Tweets को एडिट करने की जरूरत महसूस होती है तो नया साल आपके लिए अच्छी खबर लेकर आ रहा है. खबर है कि आने वाले साल में ट्विटर एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जिसके तहत आप अपने भेजे गए ट्वीट को भी एडिट कर पाएंगे.
ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी की बातों से कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं. हालांकि डॉर्सी ने इसे लेकर किसी एक तारीख का खुलासा फिलहाल नहीं किया है, पर यह माना जा रहा है कि ट्वीट एडिट करने वाला यह नया फीचर साल 2017 में ही लॉन्च किया जाएगा.
@AnthonyQuintano edit mistakes quickly or edit anytime? Big dif in implementation. Latter requires change log as we're oft the public record
— jack (@jack) December 29, 2016
दरअसल, ट्वीट एडिटिंग फीचर को लेकर सीईओ डॉर्सी ने कहा है कि इस फीचर की सबसे ज्यादा मांग की जाती है, ताकि गलतियों को ठीक किया जा सके. लिहाजा, इस पर जल्दी से जल्दी काम पूरा किया जा रहा है.
बता दें कि इस फीचर्स के साथ कई परेशानियां भी जुड़ी हुई हैं और इसे लाने को लेकर चर्चा अभी शुरुआती चरण में है.