माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को 140 कैरेक्टर लिमिट्स से ज्यादा में ट्वीट करने की सुविधा देगा. खबरों के मुताबिक कंपनी ट्वीट्स के लिए 140 कैरेक्टर लिमिट से बढ़ा कर 10,000 कैरेक्टर लिमिट करने की तैयारी में है. हाल ही में इसने अपने डायरेक्ट मैसेज की कैरेक्टर लिमिट को बढ़ाया था.
हालांकि यह बदलाव कब से शुरू होगा, इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. रिकोड की रिपोर्ट के मुताबिक नई कैरेक्टर लिमिट शुरू करने से पहले इसके लिए टेस्टिंग की जा सकती है.
रिकोड के मुताबिक, फिलहाल ट्विटर कैरेक्टर लिमिट बढ़ाने के लिए टेस्टिंग कर रहा है. इसके तहत भी हालांकि ट्विटर होम पेज पर 140 कैरेक्टर्स ही दिखेंगे, लेकिन ज्यादा पढ़ने के लिए यूजर्स को क्लिक करना होगा. इसके बाद 10 हजार अक्षरों का पूरा ट्वीट पढ़ा जा सकेगा. इससे ट्विटर के होम पेज का लेआउट भी नहीं बदलेगा और कैरेक्टर लिमिट बढ़ जाएगी.
दिलचस्प बात यह है कि रिकोड की खबर के बाद ट्विटर के सीईओ और को फाउंडर जैक डोरसी ने ने अपने ट्वीट में 140 कैरेक्टर लिमिट को बेहतरीन बताया है और इसकी तारीफ की है. गौरतलब है कि हाल ही में जैक डोर्सी को ट्वीटर स्थाई सीईओ बनाया गया है.