यूट्यूब, फेसबुक की राह पर चलते हुए माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने 360 डिग्री वीडियो फीचर की शुरुआत की है. लाइव 360 डिग्री वीडियोज पर 'LIVE 360' का मार्क होगा.
360 डिग्री वीडियो के बाद अब फेसबुक पर 360 डिग्री फोटो
ट्विटर एआर और वीआर के डायरेक्टर ने कहा, 'इसके जरिए यूजर्स ब्रॉडकास्टर्स के 360 डिग्री वीडियोज देख सकेंगे और जान पाएंगे कि वहां क्या हो रहा है. साथ ही फेमस पर्सनैलिटी की जिंदगी और एक्सक्लूसिव इवेंट्स के बारे में भी यूजर्स जान पाएंगे.'
ट्विटर की इस सेवा का लाभ यूजर्स उसकी लाइव वीडियो सर्विस पेरिस्कोप के जरिए उठा पाएंगे. पेरिस्कोप के जरिए एलेक्स ने पहला 360 डिग्री वीडियो लाइव किया. एलेक्स ने इस लाइव वीडियो को शेयर भी किया है.
360 Sunset in Florida. First ever #Periscope360 with @Brandee_Anthony https://t.co/AZWbnnT15S
— Alex Pettitt (@Alexpettitt) December 28, 2016
हालांकि सभी ट्विटर और पेरिस्कोप यूजर्स 360 डिग्री वीडियोज देख पाएंगे लेकिन सब इसे ब्रॉडकास्ट नहीं कर पाएंगे. सीमित लोगों के पास ही ये अधिकार होगा.