माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter ने मोबाइल यूजर्स के लिए हल्के वर्जन का वेब ऐप लॉन्च किया है. इसका नाम Twitter Lite है और इसे भारत जैसे देशों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. स्लो इंटरनेट कनेक्टिविटी में भी यह साइट आसानी से खुलेगी. यह कई मायनों में ऐप जैसा ही काम करेगी.
इसकी खासियत यह है कि आपके स्मार्टफोन में जगह कम लेगा. इसके अलावा इसमें खास डेटा सेवर मोड भी दिया गया है, ताकि कम डेटा में यूज किया जा सके. डेटा सेवर मोड में ट्विटर के इमेज और वीडियोज तब तक ब्लर दिखेंगे जबतक उस पर क्लिक नहीं करेंगे.
ट्विटर ने कहा है कि लाइट वर्जन ज्यादातर 3G डिवाइस में पांच सेकंड के अंदर ही लोड हो जाएगा. कंपनी का दावा है कि यह 70 फीसदी तक डेटा बचाएगा जबकि ह 30 फीसदी फास्ट होगा.
Twitter Lite is a faster, data friendly way for people to use Twitter to see what’s happening in the world.
— Twitter (@Twitter) April 6, 2017
👉 https://t.co/AIUgyCAFj0 pic.twitter.com/9EIG7pgK6O
Twitter Lite एक प्रोग्रेसिव वेब ऐप (PWA) है जिसे ट्विटर ने गूगल के साथ पार्टनर्शिप करके लॉन्च किया है. एंड्रॉयड के लिए इसमें एक खास पुश नोटिफिकेशन फीचर भी दिया गया है. अगर आप इसे होम स्क्रीन पर शॉर्टकट के तौर पर रखेंगे तो यह ऐप की तरह ही ऐप ड्रॉयर में दिखेगा.
इसे iOS डिवाइस में भी होम स्क्रीन पर बतौर शॉर्टकट रख सकते हैं, लेकिन नोटिफिकेशन आपको नहीं मिलेगा. इस वेब ऐप को ग्लोबल लॉन्च कर दिया गया है और आप भी इसे यूज कर सकते हैं.
यह वेब ऐप ट्विटर के मुख्य ऐप जैसा ही काम करेगा जिसमें लगभग सभी फीचर्स दिए गए हैं . इसमें रेग्यूलर फीड, नोटिफिकेशन लिस्ट, टैब और सर्च ऑप्शन है. इसमें डायरेक्ट मैसेज का भी ऑप्शन है.