WhatsApp के बाद अब Twitter डाउन होने की खबरे आ रही हैं. कल कुछ समय के लिए दुनिया भर के कुछ यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप की सर्विस बंद हो गईं. अब माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर शुक्रवार को सुबह कुछ समय के लिए डाउन बताया जा रहा है. हजारों यूजर्स ने ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी है.
हालांकि यह समस्या कुछ देर के लिए ही रही, लेकिन इससे हजारों यूजर्स परेशान जरूर हुए हैं. Uptrends के मुताबिक अमेरिका को छोड़कर दुनिया भर के ट्विटर यूजर्स को लॉग इन करने में दिक्कत आई है.
Outage report के चार्ट के जरिए भी समझ सकते हैं कि कैसे शुक्रवार की सुबह से ट्विटर कुछ समय के लिए डाउन रहा और लोगों को इसे लॉगइन करने में दिक्कत आई.
Twitter is having issues since 12:49 AM ESThttps://t.co/4O1B6134Su
— Outage Report (@ReportOutage) May 5, 2017
RT if you're also affected #twitterdown pic.twitter.com/jJ2IwfVvoD
I tweeted twitter down but it wont tweet as it was down but when the tweet finally tweeted, realized twitter isn't down anymore #twitterdown
— Subbu (@beingsubbu) May 5, 2017
Notice: International #Twitter outage ~4:30 GMT not related to internet filtering #twitterdown pic.twitter.com/cW3RZjyXwo
— Turkey Blocks (@TurkeyBlocks) May 5, 2017
हालांकि ट्विटर ने अभी तक इस लॉग इन सस्मया के बारे में कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन इन टवीट्स को देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं. रिपोर्ट लिखे जाने तक यह समस्या नहीं है, क्योंकि यूजर्स अब इसे ठीक होने की बात कर रहे हैं.
गौरतलब है कि कल यानी बुधवार को इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप दुनिया भर के यूजर्स के लिए बंद रहा. इसे ठीक करने के लिए घंटे भर से ज्यादा का समय लगा है. व्हाट्सऐप बंद होने के बाद भी ऐसे ही ट्विटर यूजर्स ने लगातार ट्वीट करके अपनी परेशानी के बारे में बताया.
हालांकि व्हाट्सऐप ने इस समस्या को माना है बयान दिया कि जल्द ही इसे ठीक किया जाएगा और इसपर काम चल रहा है. इसके कुछ समय बाद व्हाट्सऐप को ठीक किया गया.
यह पहला मौका नहीं है जब ट्विटर डाउन हुआ है. इससे पहले भी ऐसी समस्याएं आती रही हैं और कुछ समय बाद ही इसे ठीक किया गया है.