scorecardresearch
 

कितना जायज है Twitter पर भरा इतना पोर्न?

डीयू में दाखिले की इच्छुक 21 साल की एक लड़की ने जब ट्विटर पर DU कीवर्ड सर्च किया तो टॉप 10 रिजल्ट में पोर्न साइट्स की लिंक और अश्लील तस्वीरें सामने आ गईं. क्योंकि ट्विटर पर अश्लील कंटेंट पर कोई रोक नहीं है, ऐसे में इस तरह खुलेआम पोर्न की उपलब्धता कितनी जायज है. आइए जानते है.

Advertisement
X
पोर्न
पोर्न

Advertisement

आज एक खबर सामने आई थी जहां डीयू में दाखिले की इच्छुक 21 साल की एक लड़की ने जब ट्विटर पर DU कीवर्ड सर्च किया तो टॉप 10 रिजल्ट में पोर्न साइट्स की लिंक और अश्लील तस्वीरें सामने आ गईं. ऐसे में कई दफे उठ चुके इस प्रश्न ने फिर से जगह बना ली कि क्या ट्विटर पर भरा इतना पोर्न जायज है?

आपको बता दें, ट्विटर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी यूजर बेहिचक पोर्न जैसे कंटेट डाल सकता है, इस पर ट्विटर कोई बैन नहीं लगाती. इस वजह से पोर्न स्टार्स और पोर्न वेबसाइट संबंधित लगभग अकाउंट्स में भारी मात्रा में वीडियो की शक्ल में पोर्न उपलब्ध है, जिसे यूजर्स आसानी से संबंधित स्टार या किसी पोर्न वेबसाइट के नाम से सर्च कर देख सकते हैं. हालांकि, ट्विटर की पॉलिसी में ये जायज है और कोई भी किसी स्टार या किसी भी अन्य व्यक्ति के निजी कंटेंट पर आपत्ति नहीं जता सकता. किसी भी व्यक्ति को ट्विटर से जुड़ने या ना जुड़ने की पूरी छूट है.

Advertisement

ट्विटर को छोड़ यदि बाकी सोशल मीडिया साइट्स की बात करें तो फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर भी खुले तौर पर इतना पोर्न मौजूद नहीं है. लेकिन ट्विटर की पॉलिसी पोर्न कंटेट की आजादी देती है. ऐसे में एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां खबरों की दुनिया से लेकर, व्यापार, अर्थ, राजनीति, और शिक्षा जैसे तमाम पेशे से जुड़े लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं. उन्हें चाहे-अनचाहे कभी भी पोर्न कंटेट से दो-चार होना पड़ सकता है.

ये बहुत हद तक मुमकिन है कि किसी क्षेत्र विशेष में पोर्न वेबसाइट्स को बैन किया जा सकता है. लेकिन ट्विटर एक सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म है जहां खुले तौर पर पोर्न उपलब्ध है, लेकिन इसे पोर्न वेबसाइट घोषित कर बैन भी नहीं किया जा सकता. और इसे भारी तादाद में लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है. इसमें किशोर युवक/युवती (व्यस्क) भी शामिल हैं. जरा सोचिए ऐसे में उस दलील का क्या होगा जो पोर्न वेबसाइट्स को बंद करते वक्त दी जाती है.

तो प्रश्न ये है कि क्या कोई भी सरकार पोर्न से दूरी बनाने के लिए किसी देश में ट्विटर जैसे उपयोगी प्लेटफॉर्म को भी बंद कर देगी. क्योंकि ट्विटर की पॉलिसी तो न जाने कब बदले या शायद कभी ना बदले. और अगर ट्विटर को बैन करना संभव नहीं है तो इससे बचा कैसे जाए?

Advertisement
Advertisement