scorecardresearch
 

Twitter पर भी पता चलेगा कौन ऑनलाइन है, दो नए फीचर्स जुड़ेंगे

सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहना अलग बात है, लेकिन आप ऐक्टिव हैं इस बात की जानकारी दूसरों को देना ये अलग बात है. अब ट्विटर भी ऐसा ही फीचर लेकर आ रहा है, जो कुछ लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

अब वो दिन दूर नहीं जब ट्विटर पर भी लोगों को आपके ऑनलाइन होने का पता चल सकेगा. हालांकि अभी इस फीचर की शुरुआत नहीं हुई है, लेकिन टेस्टिंग की जा रही है. दरअसल ये फीचर सीधे तौर पर नहीं बताएगा कि आप ऑनलाइन हैं.

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने ट्विटर की प्रोडक्ट मैनेजर सारा हैदर का ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में दो नए फीचर्स देखे जा सकते है. कुछ स्क्रीनशॉट हैं जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ट्वीट पर किए गए रिप्लाई में कॉमेन्ट ऑप्शन दिया जाएगा.

सारा हैदर ने ट्विटर पर कहा है, ‘प्रेजेंस एक स्टेटस इंडिकेटर है और अभी के लिए यह आपकी प्रोफाइल फोटो पर ग्रीन डॉट के तौर पर रहेगी जिसका मतलब आप ऑनलाइन हैं’

आपको बता दें कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऐसे फीचर्स हैं और यहां भी कॉमेन्ट्स में यूजर की प्रोफाइल फोटो पर ग्रीन डॉट के जरिए बताया जाता है कि यूजर ऑनलाइन है या नहीं. कॉमेन्ट में रिप्लाई करने का फीचर भी फेसबुक पर पहले से मौजूद है.

Advertisement

इस ट्वीट के बाद ट्वीटर यूजर्स के फीडबैक भी आए हैं जिनमें से कई लोग इस बात को लेकर परेशान दिखे कि अब ट्वीटर पर भी ऑनलाइन होने के पता दूसरों को लगेगा. इसके लिए यूजर्स ने ऐसे फीचर की भी मांग की है जिससे यह ऑनलाइन इंडिकेटर बंद किया जा सके.

ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने ट्वीट में कहा है, ‘ ट्विटर के दो नए फीचर्स – प्रेजेंस ( ट्विटर पर अभी कौन है) और थ्रेडिंग (कनवर्सेशन को पढ़ने में आसानी).’

फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये दोनों फीचर्स कब से आम यूजर्स को मिलने शुरू होंगे. लेकिन उम्मीद है इसे जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement