माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर वर्ड लिमिट में महत्वपूर्ण बदलाव की तैयारी में है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में ट्वीट किए गए फोटोज और लिंक के वर्ड्स काउंट नहीं होंगे. यानी अब ट्वीट के साथ लिंक या फोटो शेयर करना ज्यादा आसान होगा.
गौरतलब है कि ट्विटर में किए जाने वाले ट्वीट सिर्फ 140 कैरेक्टर्स के ही हो सकते हैं. अगर आप किसी फोटो या लिंक को ट्वीट करते हैं तो आमतौर पर ये 23 से 24 कैरेक्टर लेते हैं, यानी फिर आपके पास लिखने के लिए सिर्फ 116 कैरेक्टर ही बचते हैं.
वैसे इस बदलाव की फिलहाल ट्विटर ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन ट्विटर पर नजदीक से नजर रखने वाले सूत्रों के मुताबिक आने वाले सप्ताह में ऐसा हो सकता है.
आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में यह भी रिपोर्ट आई थी कि ट्वीट की वर्ड लिमिट बढ़ कर 10 हजार शब्दों की हो सकती है. वैसे इससे पहले कंपनी ने डायरेक्ट मैसेज की भी वर्ड लिमिट बढ़ाई है.