माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने 'Moments' नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया
है, जिसकी मदद से यूजर इस साइट पर मौजूद सबसे बेहतर स्टोरी या एक्टिविटी
को आसानी से देख सकेंगे.
ट्विटर ने एक ब्लॉग में बताया कि मोमेंट्स के जरिए आप बस एक क्लिक पर ट्विटर के बेस्ट कंटेंट तक पहुंच सकेंगे. इस फीचर के जरिए उन लोगों के भी ट्वीट देख पाएंगे जिनको आपने फॉलो नहीं किया है.
यानी, अब आप दुनिया भर में खास नेताओं और मशहूर हस्तियों के संवाद का मजा ले सकते हैं और लोगों द्वारा की गई रिपोर्टिंग को भी देख सकते हैं.
ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि फोन पर 'Moments' टैब को क्लिक करते करते ही मोमेंट्स की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी. चूंकि ट्विटर पर नई स्टोरी लगातार आती रहती हैं, लिहाजा Moments की लिस्ट भी अपडेट ही रहेगी.
मोमेंट्स टैब फिलहाल अमेरिका में एंड्राॅयड, आईफोन और डेस्कटॉप वेब पर उपलब्ध है. कुछ दिनों में इसके लिए ट्विटर नया अपडेट जारी करेगा.
इनपुट: IANS