scorecardresearch
 

ट्विटर काे एंड्रॉयड पर और भी रोचक बनाएगा Highlights फीचर

ट्विटर ने एंड्रयॉड के लिए एक खास फीचर हाईलाइट्स की शुरुआत की है. 35 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करने वाला यह फीचर ट्विटर यूजर्स को उनकी एक्ट‍िविटी समरी बताएगा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

ट्विटर ने एंड्रयॉड के लिए एक खास फीचर हाईलाइट्स की शुरुआत की है. 35 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करने वाला यह फीचर ट्विटर यूजर्स को उनकी एक्ट‍िविटी समरी बताएगा.  इस काम के लिए लोगों को पहले अपना पूरा ट्विटर अकाउंट खंगालना पड़ता था.

ट्विटर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर वोलोदमिर झाबिउक ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि ट्विटर का होम टाइमलाइन ट्वीट करने और लोगों से कनेक्ट होने के लिए बेहतरीन जगह है. हमें पता है कि लोगों को अपनी गतिविधियों को देखने के लिए ज्यादा समय देना होता है. इस फीचर के जरिए यूजर्स को अपने इंटरैक्शन ढूंढने में आसानी होगी.

हमें आपके ट्विटर हाईलाइट्स को बनाने के लिए, आपके अकाउंट की गतिविधियों जैसे आपके ट्वीट, आपने जिसको फॉलो किया है उनके ट्वीट, आपके इलाके के ट्विटर ट्रेंड्स और आपके इंटरैक्शन को एक जगह करेंगे. हाईलाइट्स तैयार होने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसके बाद आप इस पूरी जानकारी को एक जगह देख पाएंगे.  इस फीचर से आपको ट्विटर यूज करना और भी बेहतर लगेगा.

फिलहाल यह सुविधा सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगी. हालांकि बाद में इस फीचर को दूसरे ओएस के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा.
 

Advertisement
Advertisement