scorecardresearch
 

अब Twitter में आने जा रहा है ये शानदार फीचर

Twitter ने 'सेव फॉर लैटर' बुकमार्किंग फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिसका नाम बुकमार्क्स है. इसे पिछले महीने टीज़ किया गया था.

Advertisement
X
ट्विटर
ट्विटर

Advertisement

Twitter ने 'सेव फॉर लैटर' बुकमार्किंग फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिसका नाम बुकमार्क्स है. इसे पिछले महीने टीज़ किया गया था. ये फीचर का लक्ष्य 330 मिलियन एक्टिव यूजर्स को अपनी सहूलियत के हिसाब से ट्वीट पढ़ने में मदद करना है. याद के तौर पर बता दें ट्विटर ने अक्टूबर में जानकारी दी थी कि कंपनी एक बुकमार्किंग फीचर डेवलप कर रहा है जिससे ट्वीट्स को सेव किया जा सकता है.

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, कंपनी के प्रोडक्ट हेड कीथ कोलेमैन ने ट्वीट कर बताया कि 'सेव फॉर लेटर' फीचर बढ़िया काम कर रहा है.

कंपनी के स्टॉफ प्रोडक्ट डिजायनर टीना कोयामा ने गुरुवार देर रात एक ट्वीट में कहा, 'सेव फॉर लेटर' दल की तरफ से जारी सूचना! हमने अपने फीचर को 'बुकमार्क्‍स' नाम दिया है, क्योंकि ये कंटेट को सेव करने के लिए सबसे प्रचलित टर्म है. साथ ही यह नेविगेशन के अन्य फीचर्स के नामों के साथ भी बिल्कुल सही बैठता है.

Advertisement

टेकक्रंच की रिपोर्ट में बताया गया कि इस फीचर से यूजर्स अब हार्ट बटन दबाने की बजाए 'बुकमार्क्‍स' बटन दबाकर अपने पसंदीदा ट्वीट्स को बाद में पढ़ने के लिए एक जगह रख सकते हैं. जबकि 'फेवरेट' बटन फेसबुक के 'लाइक' या 'थम्स अप' बटन की तरह दिखता है.

ट्विटर की जेसर शाह ने कहा कि इस फीचर के लिए यूसर्ज ने अनुरोध किया था, खासतौर पर जापान के यूजर्स द्वारा इसकी काफी अधिक मांग की गई थी.

Advertisement
Advertisement