scorecardresearch
 

अमेरिकी सरकार पर ट्विटर ने ठोंका मुकदमा

अमेरिका ने सरकारी निगरानी से संबंधित रपटों को ट्विटर उपभोक्ताओं में ऑनलाइन साझा करने पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसके जवाब में ट्विटर ने अमेरिकी सरकार पर मुकदमा कर दिया.

Advertisement
X
Twitter
Twitter

अमेरिका ने सरकारी निगरानी से संबंधित रपटों को ट्विटर उपभोक्ताओं में ऑनलाइन साझा करने पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसके जवाब में ट्विटर ने अमेरिकी सरकार पर मुकदमा कर दिया.

Advertisement

कैलिफोर्निया में एक जिला न्यायालय में दायर 19 पन्नों की शिकायत में ट्विटर ने लिखा है कि कंपनी आंकड़ों को इस तरीके से पेश करना चाहती है, जिसमें अमेरिकी सरकार की ओर से ट्विटर खातों की निगरानी की सीमित गुंजाइश रह जाती है.

कंपनी ने शिकायत में आगे लिखा है, 'सरकार का मौजूदा रुख ट्विटर को इस बात के लिए बाध्य करता है कि या तो सरकारी अधिकारियों द्वारा स्वीकृत सामग्री पेश करें या फिर सामग्री पेश न करें.'

ट्विटर के उपाध्यक्ष बेन ली ने एक ऑनलाइन पोस्ट में लिखा है, 'हमारा मानना है कि प्रथम संशोधन के तहत हम अपने उपभोक्ताओं की शिकायतों और जरूरतों और अमेरिकी सरकार के बयानों पर प्रतिक्रिया देने के हकदार हैं.'

सैन फ्रांसिस्को स्थित इस कंपनी ने एक पारदर्शिता रपट तैयार की थी और प्रकाशन पूर्व समीक्षा के लिए इस वर्ष पहली अप्रैल को फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) को सौंप दी थी.

Advertisement

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर अपने उपभोक्ताओं को बताना चाहता था कि उसे पहली जुलाई से 31 अक्टूबर, 2013 तक राष्ट्रीय सुरक्षा के कितने पत्र और विदेशी खुफिया निगरानी अधिनियम के कितने आदेश प्राप्त हुए हैं. अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा है कि ट्विटर की शिकायत की समीक्षा की जा रही है.

Advertisement
Advertisement