scorecardresearch
 

जल्द बिक सकता है ट्विटर, खरीदारों की लिस्ट में गूगल का नाम शामिल

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की घटती कमाई के कारण अब ये खबरें आ रही हैं कि यह जल्द ही बिकने वाला है.

Advertisement
X
ट्विटर लोगो
ट्विटर लोगो

Advertisement

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अब जल्द ही बिकने वाला है. जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि बिजनेस न्यूज चैनल सीएनबीसी की रिपोर्ट दावा है. सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इसे खरीदने में बहुत सी कंपनियां दिलचस्पी भी दिखा रही हैं.

सीएनबीसी ने बताया कि इसके खरीददारों में गूगल और सेल्सफोर्स डॉट कॉम का नाम प्रमुख है. हालांकि ट्विटर, गूगल और सेल्सफोर्स डॉट कॉम तीनों में से कोई भी कमेंट के लिए उपलब्ध नहीं है. सेल्सफोर्स का शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा नीचे गिरा है जबकि एल्फाबेट का 0.25 प्रतिशत नीचे गिरा है.

ट्विटर के निराशाजनक यूजर एंगेजमेंट के कारण इसकी बिकने की खबरें पिछले कुछ दिनों से आ रही है. कुछ दिनों पहले आई तिमाही रिपोर्ट में ट्विटर ने 2013 में पब्लिक होने के बाद सबसे कम रेवेन्यू दर्ज कराई है.

Advertisement

दरअसल फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट को एडवर्टिजमेंट और सोशल मीडिया यूजर्स दोनों ही बहुत मिलते हैं. अब ऐसे में निवेशकों को चिंता इस बात की है कि ट्विटर इनके सामने कब तक अकेले टिक पाएगा.

2015 में कंपनी में लौटे जैक डोरशे का ट्विटर को फिर से पॉपुलर करने का प्लान अब अधूरा ही लग रहा है.

Advertisement
Advertisement