scorecardresearch
 

बंद होगा 'वाइन', ट्विटर ने किया बड़ा ऐलान

क्या ट्विटर अब वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप Periscope को भी बंद कर देगा ? ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने अपने वीडियो शेयरिंग ऐप Vine को बंद करने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
बंद होगा Vine
बंद होगा Vine

Advertisement

ट्विटर बिकने को तैयार है लेकिन उसे कोई खरीदार नहीं मिल रहा है. यह तो पता ही होगा आपको. कंपनी लगातार घाटे में है और धीरे धीरे अपने प्रोडक्ट्स को बंद करने की तैयारी कर रही है. हाल ही में कंपनी ने भारत से दर्जनों कर्मचारियों को निकाला था.

कंपनी ने ऐलान किया है कि वो वीडियो शेयरिंग मोबाइल ऐप Vine को बंद कर देगी. यह काफी पॉपुलर ऐप और इस खबर से कई लोग निराश होंगे. जाहिर है कंपनी ऐसे फैसले इसलिए ही ले रही है, क्योंकि ट्विटर को अपना भविष्य अधर में नजर आ रहा है.

ट्विटर और वाइन द्वारा साझा पब्लिश किए गए एक बयान के मुताबिक मोबाइल से Vine ऐप के खात्मे के बाद भी इसकी वेबसाइट चालती रहेगी. हमेशा के लिए नहीं बल्कि कुछ दिनों के लिए, क्योंकि यूजर्स यहां से कोई भी वीडियो डाउनलोड करके सेव कर सकें.

Advertisement

ट्विटर के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि अगले महीने यह ऐप बंद हो जाएगा, हालांकि उसने इसकी डेट नहीं बताई है.

गौरतलब है कि माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने 2013 में वाइन की शुरूआत की थी जिसमें छह सेकंड्स से छोटे वीडियो शेयर किए जाते हैं. धीरे धीरे यह काफी पॉपुलर भी हुआ और इसके बाद कंपनी ने वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप Periscope लॉन्च किया था.

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या कंपनी Periscope को भी बंद कर देगी?

Advertisement
Advertisement