माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर 3 मार्च को नई टाइमलाइन पेश करने को तैयार है. नए बदलाव में यूजर्स को कई नए फीचर्स भी नजर आएंगे. वहीं कुछ पुराने फीचर्स टाइमलाइन से हटाए जाने की तैयारी है.
नई एम्बेडेड टाइमलाइन में यूजर्स प्रोफाइल, लिस्ट और कलेक्शन को ऐड कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक नए अपग्रेड में Hide media ऑप्शन को भी हटाया जाएगा जिससे फोटो वाले ट्वीट आसानी से दिखेंगे. नए एम्बेडेड टाइमलाइन में सभी ट्वीट के साथ इन लाइन शेयरिंग ऑप्शन भी मिलने की खबर है.
ट्विटर की दूसरी टाइमलाइन में भी बदलाव किया जाएगा. ट्विटर के एक ब्लॉग पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नए टाइमलाइन में पब्लिशर्स और डेवलपर्स के लिए कई खास फीचर्स होंगे. इसके अलावा उन्हें ट्वीट्स और कन्वर्सेशन पर ज्यादा कंट्रोल होगा.