माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर साल 2017 की दूसरी तिमाही में एक भी नया यूजर जोड़ने में नाकाम रही. वहीं, इस अवधि में सालाना आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 5 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 57.4 अरब डॉलर रही.
रिव्यू पीरियड में ट्विटर के 32.8 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स थे, जबकि पहली तिमाही में भी यूजर्स की यही संख्या थी. वहीं, इसके विपरीत फेसबुक के दो अरब से ज्यादा यूजर्स है और व्हाट्सऐप ने एक अरब से ज्यादा दैनिक सक्रिय यूजर्स की जानकारी दी है और इंस्टाग्राम 'स्टोरीज' के 25 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं.
इन नतीजों के बाद ट्विटर के शेयरों में गुरुवार को 12 फीसदी की गिरावट देखी गई. ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसे ने एक बयान में कहा, 'सालाना आधार पर मासिक सक्रिय यूजर्स में 5 फीसदी और दैनिक सक्रिय यूजर्स में 12 फीसदी की वृद्धि हुई है और लगातार तीसरी तिमाही में दो अंकों में वृद्धि दर दर्ज की गई है.'
साल की पहली तिमाही में ट्विटर के दैनिक सक्रिय यूजर्स की संख्या में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. ट्विटर की साल की दूसरी तिमाही में आय 5.6 करोड़ डॉलर रही. ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंथनी नोटो ने कहा, 'हम राजस्व बढ़ाने वाले उत्पाद में निवेश करते रहेंगे.'